पहली पत्नी को केरोसिन डालकर डराया, फिर मंदिर में रचाई दूसरी शादी, बिहार में पुलिसकर्मी पर केस दर्ज

Bihar News: बिहार के सहरसा में महिला थाने में तैनात एक पुलिस चालक पर पहली पत्नी को प्रताड़ित कर 25 लाख रुपये दहेज लेकर दूसरी शादी करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

By Anshuman Parashar | June 16, 2025 11:41 AM
feature

Bihar News: बिहार पुलिस में कार्यरत एक चालक पर अपनी पहली पत्नी को दरकिनार कर 25 लाख रुपये नकद और दो कट्ठा जमीन की लालच में दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोपी मनोरथ कुमार शेखपुरा जिले के बरबीघा में चालक के पद पर कार्यरत है और उस पर सहरसा महिला थाना में दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले और दोहरी शादी करने का मामला दर्ज हुआ है.

शादी के बाद बदला व्यवहार, शुरू हुई पैसों की मांग

नवहट्टा थाना क्षेत्र निवासी मनोरथ कुमार की शादी 10 जून 2021 को सहरसा निवासी युवती से धूमधाम से हुई थी. लड़की के पिता ने शादी में 21.51 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी के गहने, फर्नीचर और कई जरूरी सामान दिए थे. कुछ ही समय बाद पीड़िता मायके लौट गई. इसी बीच फरवरी 2022 में मनोरथ को बिहार पुलिस में नौकरी मिली और वो शेखपुरा में पोस्टेड हो गया.

नौकरी लगते ही उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया. पत्नी पर बार-बार 25 लाख रुपये और दो कट्ठा ज़मीन लाने का दबाव बनाया जाने लगा. मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

केरोसिन डालकर जलाने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि 24 जून 2024 को मनोरथ ने ससुराल में उस पर केरोसिन छिड़क कर मारने की कोशिश की और फिर उसे घर से निकाल देने की धमकी दी. किसी तरह पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर बुलाया, जिन्होंने उसे मायके वापस पहुंचाया. इसके बाद 7 मार्च 2025 को मनोरथ ने दरभंगा के एक मंदिर में दूसरी शादी कर ली जिसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता ने सहरसा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Also Read: बिहार से गुजरात कमाने गया था युवक, फैक्ट्री में लोहे के नीचे दबकर मौत

FIR दर्ज, जांच में जुटी महिला थाना

सहरसा महिला थानाध्यक्ष सुजाता रानी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version