पटना जीआरपी का ब्लैकमेलर थानेदार समेत छह पुलिस वालों पर एफआइआर, अब तक तीन सस्पेंड

Bihar Police: इस मामले में आरोपित सिपाही और तीन ओडी ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना जंक्शन थानेदार का तबादला कर दिया गया. थानेदार पर भी गाज गिर सकती है.

By Ashish Jha | August 25, 2024 7:41 AM
an image

Bihar Police: पटना. पटना जीआरपी के थानेदार समेत कई छह पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद उनके निलंबन और अग्रेत्तर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. जंक्शन पर जीआरपी के जवानों की ओर से जेल भेजने का भय दिखाकर पश्चिम बंगाल निवासी यात्री से 39 हजार रुपये वसूलने का मामला है. इस मामले में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में संलिप्तता पाए जाने पर जीआरपी थानेदार सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

थानेदार पर भी गिरेगी गाज

इस मामले में आरोपित सिपाही और तीन ओडी ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना जंक्शन थानेदार का तबादला कर दिया गया. थानेदार पर भी गाज गिर सकती है. उनके निलंबन की अनुशंसा डीआईजी रेल से की गई है. विभाग की ओर से इस मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इन पुलिस वालों पर रेल यात्रियों को परेशान कर रेलवेको बदनाम करने का आरोप विभाग की ओर से लगाया गया है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

क्या है मामला

मामला इस प्रकार है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी सोमनाथ नाईया बीते एक अगस्त को हावड़ा की ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पर गए थे. रात में वह स्टेशन पर बैठे थे. तभी जीआरपी के जवान चोर बता कर उन्हें थाने ले आए थे. थाने में सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर ने जेल भेजने की धमकी देकर सोमनाथ नाईया के पास मौजूद 20 हजार रुपये वसूल लिये थे. बाद में 30 हजार और रुपये की मांग की गई थी.

किसने भेजा बकाया पैसा

पीड़ित के कहने पर उनके पिता ने कोलकाता से स्टेशन पर मेस चलानेवाले रवि के पास ऑनलाइन 19 हजार रुपये भेजे थे. रुपये लेने के बाद यात्री को हिरासत से छोड़ दिया गया था. चार अगस्त को रेलवे हेल्प लाइन नंबर-139 पर शिकायत की गई थी. वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रभाकर तिवारी को जांच सौंपी गई थी. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल में मिले साक्ष्य में रुपये वसूली की पुष्टि पर कार्रवाई की गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version