बिहार पुलिस ने गठित किया स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट

शीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी),सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस मिलकर अभियान चलायेगी.

By RAKESH RANJAN | July 18, 2025 12:58 AM
an image

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो,एसएसबी और बिहार पुलिस मिलकर करेगी कार्रवाई

नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी),सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस मिलकर अभियान चलायेगी.इसके लिए बिहार पुलिस राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए एक स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट का भी गठन करेगी.यह इकाई नशीले पदार्थों की तस्करी, ड्रग माफिया और युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.वहीं,एनसीबी और एसएसबी अपने नेटवर्क के जरिए ड्रग्स तस्कर के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र खासकर मोतिहारी और रक्सौल नशीले पदार्थ के तस्कारी का एक बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है.मई में मोतिहारी पुलिस ने एक लड़क को पांच किलो अफीम के साथ पकड़ी थी.

स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट के प्रमुख कार्य जिसमें अवैध ड्रग्स की सप्लाई चेन को तोड़ना. नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों पर नजर रखना. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाना. नारकोटिक्स डीलर्स और उनके संरक्षकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करना है. एडीजी कृष्णन ने बताया कि इस इकाई के गठन से पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाने में मदद मिलेगी. पुलिस को इस यूनिट के गठन से मदद मिलने लगी है.

नशीले पदार्थ बरामदगी

अफीम 08किलो

स्मैक 171.81ग्राम

कुल 1964.26 किलो

नशीले पदार्थ बरामदगी

स्मैक 0.243ग्राम

चरस 115.81किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version