Bihar Police: जीएस गंगवार बने DG सिविल डिफेंस, 5 जिलों में ट्रेनी IPS की पोस्टिंग

Bihar Police: बिहार सरकार ने शनिवार को आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार को डीजी सिविल डिफेंस के पद पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही 5 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जिले भी आवंटित किए गए हैं.

By Anand Shekhar | October 26, 2024 9:42 PM
an image

Bihar Police: बिहार सरकार ने शनिवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग ने हैदराबाद पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे पांच प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित किए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार को डीजी सिविल डिफेंस नियुक्त किया है. हाल ही में उन्हें डीजी के पद पर प्रोन्नति मिली है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गंगवार डीजी सह आयुक्त सिविल सुरक्षा के साथ-साथ डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे.

इन आईपीएस अधिकारियों को आवंटित हुआ जिला

इधर, गृह विभाग ने जिन पांच प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को जिले आवंटित किए हैं, उनमें शैलजा को वैशाली, संकेत कुमार को सारण, गरिमा को मुजफ्फरपुर, साक्षी को बेगूसराय और कोमल मीना को दरभंगा में पोस्टिंग दी गई है. ये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर अपना योगदान देंगे.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: पटना से दिल्ली जाने के लिए अब आधी रात में भी मिलेगी फ्लाइट, विंटर शेड्यूल जारी

बिहार पुलिस अकादमी में जॉइन करने के बाद जिलों में भेजा जाएगा

विभागीय जानकारी के अनुसार पांचों प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों का पहले चरण का प्रशिक्षण हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चल रहा था. करीब 29 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सभी अफसर रविवार 27 अक्टूबर को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में जॉइन करेंगे. इसके बाद उन्हें अपने-अपने जिलों में भेज दिया जाएगा. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version