रा पुलिस विभाग
# 2005 में बिहार पुलिस के पास 75602 हथियार थे, आज डेढ लाख से ज्यादा आधुनिक हथियार
एक वक्त था जब बिहार की पहचान जंगलराज और अपराध के लिए होती थी.लेकिन, आज वही बिहार “सुशासन ” और “सशक्त पुलिस ” के मॉडल के रूप में देश के सामने खड़ा है. यह केवल शब्द नहीं, बल्कि आंकड़ों की जुबानी भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बीते दो दशकों में राज्य ने जिस तरह पुलिस व्यवस्था को आधुनिक किया है, यह एक सामाजिक परिवर्तन की मजबूत मिसाल भी है.
42000 से 1.10 लाख तक पहुंची पुलिस फोर्स
मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार ने 2005 में बिहार की बागडोर संभाली थी, तब प्रदेश में कुल पुलिसकर्मी सिर्फ 42,481 थे. आज यह संख्या 1,10,000 से अधिक हो चुकी है.
थानों की संख्या भी दोगुनी
वाहनों की संख्या 12 हजार के पार
बिहार की जनता ने यहां की पुलिस की वो हालत भी देखी है, जब उसके पास खटारा वाहन हुआ करते थे. नागरिकों की मदद के वक्त गाड़ियों का अभाव साफ नजर आता था. कभी गाड़ी स्टार्ट नहीं होती थी तो वाहनों की कमी की वजह से घटना स्थल पर पहुंचने में देर हो जाती थी. जिसका लाभ अपराधियों को मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.बिहार पुलिस के पास साल 2005 में 4008 खटारा वाहन हुआ करते थे. मगर, आज 2025 तक बिहार पुलिस के पार 12048 वाहन हैं. इनमें ज्यादातर एसयूवी है, ऑफ रोडिंग वाले वाहन है. यह किसी भी कंडीशन और किसी भी रास्ते पर चलने में सक्षम हैं.
अब दोगुने से ज्यादा अतिआधुनिक हथियार
बिहार पुलिस की आधुनिकरण का इससे शानदार उदाहण नहीं होगा. जिस बिहार पुलिस के पास कभी थक चुकी थ्री नॉट थ्री की बंदूक हुआ करती थी, अब उसके पास एके 47 से लेकर इंसास और एलएमजी तक है. अगर 2005 से केवल हथियारों की ही तुलना करें तो बिहार पुलिस के पास 75602 हथियार हुआ करते थे. मगर आज बिहार पुलिसकर्मियों की संख्या 1.10 हजार है और डेढ़ लाख से अधिक हथियार हैं. बिहार पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस वक्त 2025 में 1,55,857 हथियार हैं.
सात मंजिला सरदार पटेल भवन आधुनिकीकरण की शान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान