Home Badi Khabar बिहार में नक्सलियों के पास AK-47 से लेकर ग्रेनेड तक, साल भर में मोस्ट वांटेड समेत 220 दबोचे गये

बिहार में नक्सलियों के पास AK-47 से लेकर ग्रेनेड तक, साल भर में मोस्ट वांटेड समेत 220 दबोचे गये

0
बिहार में नक्सलियों के पास AK-47 से लेकर ग्रेनेड तक, साल भर में मोस्ट वांटेड समेत 220 दबोचे गये

बिहार में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान पिछले एक साल में 220 नक्सलियों को दबोचा गया है. वहीं पुलिस को कई बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ का भी सामना करना पड़ा है. कुल पांच मुठभेड़ में पुलिस ने आधा दर्जन नक्सलियों को मौत के घाट भी उतारा है. जबकि नक्सलियों के पास से एके 47 के साथ ही सैकड़ों हथियार पुलिस ने बरामद किये हैं. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय ने जारी की है.

एक साल के अंदर 220 नक्सलियों को गिरफ्तार किया

बिहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए अभियान में एक साल के अंदर 220 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कई मोस्ट वांटेड भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2021 में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गये अभियान की पूरी जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि एसटीएफ ने 2021 में मोस्ट वांटेड समेत सैंकड़ों नक्सली दबोचे गये. इनमें कई नक्सलियों पर ईनाम भी रखे गये थे.

आधा दर्जन मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मौत

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अभियान के दौरान एसटीएफ की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी कई बार हुई. आधा दर्जन मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया. वहीं एसटीएफ की कार्रवाई में 205 देसी हथियार व 268 अर्ध निर्मित हथियारों की बरामदगी की गयी है.

Also Read: Bihar News: खौफ में जी रहे बिहार में चुने हुए मुखिया, 6 की हो चुकी हत्या, DGP व मंत्री के पास लगायी गुहार
एके-47 से लेकर डेटोनेटर और हेंड ग्रेनेड बरामद

नक्सलियों के पास से एके-47 राइफल के साथ ही 16 अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये गये हैं. वहीं डेटोनेटर और हेंड ग्रेनेड समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. इतना ही नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम और सोना के अलावा चरस व गांजा भी बरामद किया गया है.

1481 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

पुलिस मुख्यालय के आंकड़े बताते हैं कि नक्सल प्रभावित जिलों से पिछले साल 1481 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया. अगर इन जखीरों को जब्त नहीं किया जाता तो नक्सली बड़ी घटनाओं को इससे अंजाम देते. एसटीएफ ने पिछले साल जितने नक्सलियों को दबोचा है उनमें 35 ऐसे हैं जिन्हें राज्य के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस ने अपने चुनिंदा जवानों को तेलंगाना में ट्रेनिंग करने भेजा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version