Bihar Police: रीतलाल यादव के साले समेत 18 पर शिकंजा, पटना पुलिस जब्त करेगी संपत्ति

Bihar Police: पुलिस ने कुर्की का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा है. कोर्ट से आदेश मिलते ही सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

By Ashish Jha | June 22, 2025 6:44 AM
feature

Bihar Police: पटना. बिहार पुलिस ने अपराध से संपत्ति अर्जित करनेवाले बदमाशों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पटना पश्चिम नगर पुलिस ने ऐसे 18 आरोपितों की सूची तैयार की है. इनमें दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के साले शैलेंद्र उर्फ चिक्कू का नाम भी शमिल है. पुलिस ने कुर्की का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा है. कोर्ट से आदेश मिलते ही सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी. एसपी पश्चिमी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पटना पुलिस अपराधियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 107 के अनुसार कार्रवाई कर रही है.

फिलहाल जेल में बंद है चिक्कू

बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विधायक रीतलाल और उनके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मुकदमा के बाद से ही आरोपित फरार चल रहे थे. छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से लाखों रुपये नकद सहित 77 लाख के ब्लैंक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक इत्यादि बरामद हुए थे. पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद बीते 17 अप्रैल को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. बिल्डर से रंगदारी मामले में रीतलाल, उनके भाई पिंकू
यादव और साला चिक्कू यादव फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं.

इनकी संपत्ति की होगी कुर्की

खगौल-शैलेंद्र उर्फ चिक्कू, दानापुर- राजवल्लभ कुमार, पिपलावां- नलिन कुमार उर्फ लनिन कुमार, नौबतपुर-कुणाल कुमार, इमामगंज-मो. फरीद खान उर्फ राजूखान, मो, फरीद खान, मो. आफताब खान, फुलवारीशरीफ-अमित कुमार, इंद्रदेव पासवान, रानीतालाब-गौतम कुमार उर्फ सोल्डी, संजय कुमार, दुल्हि नबाजार-नंदू यादव, विक्रम-मृणाल कुमार, नीरज कुमार उर्फ पन्नू, मनेररामप्रवेश सिंह, विष्णुदयाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ सिपाही राय, नेउरा-चिंटू कुमार.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version