बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के PET की तारीखें घोषित, जानें कब और कहां होगी परीक्षा

Bihar Police Physical 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीखें अब जारी कर दी गई हैं. यह परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 10 मार्च 2025 तक चलेगी, और पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल में आयोजित की जाएगी.

By Anshuman Parashar | November 21, 2024 3:52 PM
an image

Bihar Police Physical 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीखें अब जारी कर दी गई हैं. यह परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 10 मार्च 2025 तक चलेगी, और पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अगला महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें उनके शारीरिक कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा.

PET के लिए कुल इतने उम्मीदवार हुए हैं चयनित

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल 11,95,101 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,07,079 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया है. इनमें से 67,518 पुरुष, 39,550 महिलाएं और 11 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. PET के दौरान उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और क्षमता की जांच की जाएगी, जो उनके चयन के लिए जरूरी है.शारीरिक दक्षता परीक्षा रोजाना सुबह 7 बजे से शुरू होगी, और एक दिन में 1,600 पुरुष और 1,400 महिलाएं परीक्षा में भाग लेंगी. ध्यान रहे कि यह परीक्षा केवल कार्य दिवसों (सोमवार से शुक्रवार) में ही होगी.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले से फर्जी मैडम जी का बड़ा खेल, 18 महिला शिक्षिकाओं की नौकरी रद्द

परीक्षा में भाग लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत

उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेने के लिए अपने एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र लाना होगा. यदि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की धोखाधड़ी या गड़बड़ी पाई गई, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी तुरंत रद्द कर दी जाएगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने का मौका मिलेगा, जो उनकी भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version