Bihar Police: पटना में पुलिस एनकाउंटर, गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहा था मर्डर का आरोपी

Bihar Police: पुलिस ने ईशु को बिहटा से गिरफ्तार किया था और उसे गश्ती गाड़ी से पटना लाया जा रहा था. इसी दौरान वो भागने की कोशिश करने लगा. यह देख पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की गोली ईशु के पैर में लगी है.

By Ashish Jha | June 12, 2025 7:36 AM
an image

Bihar Police: पटना. बिहार के पटना जिले के बिहटा इलाके में शौच के बहाने पुलिस गश्ती गाड़ी से उतर कर फरार होने की कोशिश कर रहे एक हत्या आरोपित को पुलिस ने एनकाउंटर कर घायल कर दिया है. ईशु नाम के इस अपराधी पर मंगलवार की रात एक व्यक्ति की हत्या करने और एक को गोली मारकर घायल करने का गंभीर आरोप है. पुलिस ने ईशु को बिहटा से गिरफ्तार किया था और उसे गश्ती गाड़ी से पटना लाया जा रहा था. इसी दौरान वो भागने की कोशिश करने लगा. यह देख पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की गोली ईशु के पैर में लगी है.

ईशु पर हत्या समेत दर्ज हैं कई आरोप

जानकारी के अनुसार पटना में मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गोली मार दी है. दरअसल पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य पान दुकानदार अपराधियों की गोली से जख्मी हो गया था. इस मामले में गोलीबारी के आरोपित ईशु को पुलिस ने बिहटा से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. पटना पुलिस पुलिस ईशु को गिरफ्तार कर गश्ती गाड़ी से बिहटा से पटना ला रही थी. इसी दौरान ये कार्रवाई हुई है.

चेतावनी के बाद मारी गयी गोली

बताया जा रहा है कि जब पुलिस ईशु को बिहटा से पटना ला रही थी, तो शौच के बहाने वह गश्ती गाड़ी से उतरा. इसके बाद ईशु भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पहले उसे खदेड़ा, लेकिन जब चेतावनी के बावजूद वो भागता रहा तो यह देख पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की गोली ईशु के पैर में लगी है, जिसके बाद वो लड़खड़ाने लगा. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की ईशु के भागने के दौरान पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी. गोली लगते ही ईशु जमीन पर गिर पड़ा और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल इस पूरे मामले में अन्य फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version