प्रभु की लीला! सीता-राम खोजने निकली पुलिस, रास्ते में मिल गए ‘कृष्ण’

Bihar Police: कटिहार पुलिस को मूर्ति चोरीकांड में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को खोजबीन के दौरान श्रीकृष्ण की पुरानी मूर्ति मिली है. हालांकि, पुलिस राम-सिता की मूर्ति खोज रही थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 5, 2025 1:55 PM
an image

Bihar Police: बिहार पुलिस राम-सिता की मूर्ति खोजने निकली थी और रास्ते में उन्हें भगवान श्रीकृष्ण मिल गए. जी हां, कटिहार पुलिस ने मूर्ति चोर गैंग के जाल का पर्दाफाश किया है, जिसमें उन्हें पहली बड़ी सफलता हासिल हुई है. पूरा मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से जुड़ा है, जहां बीते दिनों भगवान श्रीराम की दरबार वाली बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गई थी. 

3 मार्च को चोरी हुई भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति मिली

पुलिस लगातार मूर्तियों की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान जब पुलिस पोठिया थाना क्षेत्र के सखुअली गांव पहुंची, तो उसे 3 मार्च को चुराई गई भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन मूर्ति बरामद हुई. इसको लेकर एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मूर्ति चोरी कांड में गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु मूर्ति के साथ-साथ चोरी की घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार, गलाने की मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. गिरफ्तार गिरोह ने कोढ़ा की ठाकुरबाड़ी मंदिर से हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.

मूर्ति जल्द बरामद करने का दावा

हालांकि, हाल ही में चोरी हुई राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की अष्टधातु की मूर्तियां अभी बरामद नहीं हो पायी हैं, लेकिन जिला एसपी का दावा है कि मूर्ति जल्द बरामद कर ली जाएंगी. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है कि क्या इनका कोई पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. कटिहार पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने में पुलिस पूरी तरह सजग है. जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी ने सख्त संदेश दिये हैं.

ALSO READ: Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के टॉप 10 बिजनेसमैन में शुमार था नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version