पीड़ित मुखिया ने बदसलूकी के बाद मुखिया संघ से की शिकायत
मामला तब ज्यादा बिगड़ गया जब लरुआरा पंचायत में निर्माण परियोजना को लेकर सदर एसडीओ से कथित तौर पर विवाद के बाद मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया गया. इस दौरान सिंघौल थाना प्रभारी से मिलने गए रजौरा पंचायत के मुखिया से भी बदसलूकी की गई. इसके बाद मुखिया ने घटना की सूचना मुखिया संघ को दी.
बेगूसराय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हसन द्वारा मामले की जानकारी एसपी मनीष कुमार को दी गई. सूत्र के अनुसार, डीआईजी के निर्देश के बाद एसपी मनीष कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए सिंघौल थाना प्रभारी अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. अमित सिंह के खिलाफ आरोपों की विभागीय जांच होगी.
विभाग का उद्देश्य जांच और जवाबदेही सुनिश्चित करना है
अमित सिंह के लाइन हजिर होने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि, पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, पुलिस के आचरण के खिलाफ जनता की शिकायतें दूर की जा सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे. इस जांच का उद्देश्य विभाग के अंदर गहन जांच और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. यह एक तरह से पुलिसकर्मियों के आचरण में किसी भी तरह की चूक को दूर करने के लिए कड़ा संदेश है.
(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar News: बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज, राज्यभर में खुलेंगे पूरे 70 ड्राइविंग स्कूलhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-news-good-news-for-biharis-70-driving-schools-will-open-across-the-state