Bihar Police: पटना. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है. अब किसी भी घटना या मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने का अधिकार सिर्फ पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता को होगा. इस निर्देश का उद्देश्य मीडिया को सटीक, संक्षिप्त और आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराना है. डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेस एवं मीडिया के लिए पहले से ही अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना को पुलिस मुख्यालय का प्रवक्ता नामित किया गया है. मीडिया को दी जाने वाली सभी जानकारियां प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएंगी, जिसे पुलिस प्रवक्ता सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें