Bihar Police: मीडिया को अब जो कहेंगे ADG ही कहेंगे, DGP विनय कुमार का अहम आदेश

Bihar Police: डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेस एवं मीडिया के लिए पहले से ही अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना को पुलिस मुख्यालय का प्रवक्ता नामित किया गया है. मीडिया को दी जाने वाली सभी जानकारियां प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएंगी,

By Ashish Jha | July 23, 2025 11:23 AM
an image

Bihar Police: पटना. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है. अब किसी भी घटना या मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने का अधिकार सिर्फ पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता को होगा. इस निर्देश का उद्देश्य मीडिया को सटीक, संक्षिप्त और आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराना है. डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेस एवं मीडिया के लिए पहले से ही अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना को पुलिस मुख्यालय का प्रवक्ता नामित किया गया है. मीडिया को दी जाने वाली सभी जानकारियां प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएंगी, जिसे पुलिस प्रवक्ता सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाएंगे.

कोई पुलिसकर्मी नहीं देंगे मीडिया को बाइट

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई अन्य पुलिस अधिकारी या कर्मी व्यक्तिगत रूप से मीडिया को बाइट नहीं देंगे. सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी लिखित रूप में तैयार कर डीजीपी के अनुमोदन के बाद प्रवक्ता के माध्यम से साझा की जाएगी. डीजीपी का यह कदम पुलिस विभाग की सार्वजनिक छवि को नियंत्रित करने और विवादों से बचने के उद्देश्य से उठाया गया है. हाल के महीनों में कई घटनाओं में पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत बयानों के कारण गलतफहमियां और विवाद पैदा हुए, जिससे विभाग की साख प्रभावित हुई थी.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version