Patna News: पटना के गांधी सेतु पुल के नीचे शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. गश्ती ड्यूटी पर निकली आलमगंज थाना की पुलिस गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गाड़ी में सवार कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में घायलों को NMCH अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट पुल के पास का है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात थाना के अपर थानाध्यक्ष और पुलिस बल की टीम गश्ती पर निकली थी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी गांधी सेतु के नीचे गायघाट इलाके में पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों की हालत स्थिर इलाज जारी
हादसे में चार से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को तत्काल NMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं, लेकिन दो पुलिसकर्मियों को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं.
ट्रक छोड़कर चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद आलमगंज थाना की टीम और यातायात थाना मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि ट्रक ड्राइवर की पहचान हो सके.
Also Read: 100 करोड़ के GST घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पटना समेत 7 ठिकानों पर रेड
घटना के बाद पटना पुलिस महकमे में भी नाराजगी देखी गई. एक अधिकारी ने कहा, “हमारे जवान रात में गश्त पर थे और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”