Bihar Viral Videos: बिहार में आम से लेकर खास लोगों के लिए वायरल वीडियो आफत बन रही है. खासकर सरकारी कर्मियों के लिए उनसे जुड़े वायरल वीडियो उन्हें और मुश्किल में धकेल रहे हैं. असर उनकी नौकरी पर पड़ती है. अगर उनके किसी कारनामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो फिर उसकी परेशानी भी तेजी से बढ़ती है. ऐसे ही कुछ ताजे मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मी भी नपे हैं.
कटिहार में पुलिस का बर्बर चेहरा दिखा, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड
कटिहार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पोठिया पुलिस की गाड़ी से उतरे पुलिसकर्मी एक आदिवासी युवक को सरेआम बीच सड़क पर गिराकर डंडे से पीट रहे हैं. एक के बाद एक करके उसे तीन से चार पुलिसकर्मी व वाहन चालक पीटते दिख रहे हैं. उसे घसीटते हुए लेकर गए. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की किरकिरी हुई और थाने के वाहन चालक समेत दोषी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ. दोषी पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए.
यह विडियो बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत पोठीया थाना का बताया जा रहा है.
— Tarique Anwar Champarni (@Champarni_Tariq) February 27, 2025
यह विडियो कल यानी 26 फ़रवरी 2025 का है जिसमें कटिहार पुलिस एक युवक पर बेदर्दी से लाठी-डंडा बरसा रही है. @bihar_police संज्ञान लीजिये. मामला क्या है? पुलिस क्यों गुंडागर्दी कर रही है? pic.twitter.com/rWRjRaxUkd
वर्दी पहनकर रील्स बनाने वाली महिला दारोगा सस्पेंड
पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में तैनात एक महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर गानों पर रील्स बनाती दिखी. सोशल मीडिया पर जब प्रशिक्षु दारोगा ने वीडियो पोस्ट किए तो यह वायरल होने लगा. जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात एक्शन में आ गए और महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दरअसल, वर्दी पहनकर वीडियो और रील्स बनाने की मनाही पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी है.
बेतिया में घूसखोर दारोगा सस्पेंड
बेतिया में एक दारोगा केस डायरी बदलने के बदले 15 हजार रुपए घूस मांग रहा था. इसका वीडियो किसी ने चोरी-छिपे बना लिया. जिसके बाद साठी थाने में तैनात आरोपी दारोगा पवन सिंह की मुश्किल बढ़ गयी. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के पास शिकायत पहुंची. वीडियो देखकर एसपी ने जांच शुरू करवायी. जांच में दारोगा दोषी पाए गए तो उसे सस्पेंड कर दिया गया.
सासाराम में बीडीओ कार्यालय में ‘डांस-लीला’ की जांच
सासाराम में महाशिवरात्रि की रात बीडीओ के कार्यालय में महिला डांसरों का कार्यक्रम करवा दिया गया. इसका वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद एसडीएम डेहरी ने जांच टीम बनायी. टीम को वीडियो की जांच करके रिपोर्ट सौंपना है. अब सरकारी कार्यालय परिसर में डांस आयोजन करवाने और उसमें शामिल होने वालों के पसीने छूट रहे हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान