इन्हें मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा मुजफ्फरपुर में जूही प्रीतम, समस्तीपुर में देविता कुमारी गुप्ता, बेगूसराय में गायत्री देवी, खगड़िया में शमा परवीन, भागलपुर में कोमल सृष्टि, पटना शहरी में मीणा निषाद और पटना ग्रामीण-1 में अजीता पांडे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रोहतास से रिंकू देवी, गया से डॉ. पिंकी कुमारी, नालंदा से रीना देवी, सीवान से इंदु सिंह, बक्सर से निर्मला देवी, गोपालगंज से शीला जायसवाल, औरंगाबाद से गायत्री देवी, अररिया से गुलशन आरा, नवादा से शमा परवीन और मधेपुरा से नीलू ठाकुर को भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. लखीसराय में कुमारी सोनी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
उपाध्यक्ष और महासचिवों की नियुक्तियां भी घोषित
महिला कांग्रेस ने संगठन विस्तार को और प्रभावी बनाने के लिए छह उपाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है. इनमें दरभंगा से डॉ. सुधा प्रसाद, मुंगेर से फौजिया राणा, पटना से विनीता भगत, वैशाली से डॉ. सुनीता सिंह और पश्चिम चंपारण से मंजू बाला पाठक को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा भागलपुर से अनामिका शर्मा और सुनंदा रक्षित को महासचिव बनाया गया है. सचिव पद पर रोहतास से मंजू लता और श्वेता रानी, बेगूसराय से रूबी शर्मा और गया से रिया कुमारी को नियुक्त किया गया है.
संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद
इन नियुक्तियों से महिला कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है. नए चेहरों से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, जिससे महिला कांग्रेस का प्रभाव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से बढ़ सकेगा. ये नियुक्तियां प्रदेश की महिलाओं को नेतृत्व देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास मानी जा रही हैं.
ALSO READ: Bihar School: सरकारी स्कूलों की होगी अब एकेडमिक मॉनिटरिंग, शिक्षा विभाग ने शुरू की योजना