Bihar Politics: जीतनराम मांझी पर अरुण भारती का तंज, कहा- उनकी बातों की वेल्यू…

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि चिराग पासवान जबरन अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं, अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हैं. इस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से पलटवार करते हुए सांसद अरुण भारती ने हमला बोला है.

By Rani | June 11, 2025 5:44 PM
an image

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि चिराग पासवान जबरन अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं, अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हैं. इस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से पलटवार करते हुए सांसद अरुण भारती ने हमला बोला है.

चिराग की लोकप्रियता से घबराए मांझी

उन्होंने ने कहा है कि कुछ नेताओं को चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है. उन्हें लग रहा है कि चिराग उनसे आगे निकल रहे हैं. सांसद ने फिर आगे कहा कि मांझी जैसे वरिष्ठ नेता जो केंद्रीय मंत्री भी हैं, उनके बयानों को पार्टी में कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी सिर्फ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के बयानों को ही अधिकृत मानती है. हमारे लिए मांझी नहीं, संतोष सुमन का बयान मायने रखता है.

29 जून को बहुजन भीम संकल्प समागम

एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने शाहाबाद में हुई महासभा को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि लाखों की भीड़ इस महासभा में उमड़ी थी, मैदान छोटा पड़ गया था. प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया कि आगामी 29 जून को राजगीर में ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बहुजन समाज की निगाहें चिराग पासवान पर टिकी

राजू तिवारी ने आगे कहा कि इस समागम में बहुजन समाज की बड़ी भागीदारी होगी. यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा. बहुजन समाज की निगाहें चिराग पासवान पर टिकी हैं. चिराग पासवान लगातार यह कहते रहे हैं कि जब तक मैं जिंदा हूं, कोई आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता. उन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन को फिर दोहराते हुए कहा कि हमारे एजेंडे में कोई जातिगत भेद नहीं है, हमारा उद्देश्य समावेशी विकास है.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor:…जैसे कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा, प्रशांत किशोर ने किस पर साधा निशाना?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version