Bihar Politics बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की एक कविता पर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने पार्टी के नेता और मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि इस प्रकार का हमला कतई सहन नहीं किया जायेगा.बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बिहार किसी का नाम लिए एक कविता शेयर किय है.
बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 24, 2024
एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
"छोड़ दीजिए"
बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,
छोड़ दीजिए।
गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो…
अशोक चौधरी ने लिखा है कि ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए.एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, छोड़ दीजिए.बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए.गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें,छोड़ दीजिए.एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना,छोड़ दीजिए.अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना,छोड़ दीजिए.यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना,छोड़ दीजिए.हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना,छोड़ दीजिए.बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना,छोड़ दीजिए.उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना,छोड दीजिए.
अशोक चौधरी के इस ट्वीट के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को तलब किया था. सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद अशोक चौधरी ने अपने ट्वीट पर अपनी सफाई भी दी है. इधर, अशोक चौधरी के बायान पर सियासी हलचलें तेज हो गई है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट की निंदा करते हुए कहा कि अशोक चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बारे में जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, मैं उसकी निंदा करता हूं, मैंने उनका ट्वीट देखा है सीएम नीतीश कुमार के बारे में ऐसे शब्द मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का समय बढ़ने पर क्यों हो रही आंध्र-तेलंगाना की चर्चा
जबकि मुकेश सहनी ने अशोक चौधरी की कविता का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी को अब हम लोगों को आशीर्वाद देना चाहिए और हैप्पी इंडिंग करना चाहिए. नीतीश कुमार बिहार में काफी दिनों तक सरकार चला चुके हैं. अब उन्हें कुर्सी त्यागकर मार्गदर्शन करना चाहिए.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान