मीडिया से बातचीत में राजन तिवारी ने कहा, “जिस तरह सूर्य का पूरब से निकलना तय है, उसी तरह नरकटियागंज से मेरा चुनाव लड़ना तय है. मैंने पार्टी के लिए मेहनत की है, अब मैं अपनी मजदूरी मांग रहा हूं.”
लगातार क्षेत्र में कर रहे हैं जनसंपर्क
राजन तिवारी के मुताबिक, उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वे लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और हर वर्ग के लोगों से जुड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और नरकटियागंज की जनता खुद उन्हें चुनावी मैदान में देखना चाहती है.
राजन तिवारी ने कहा- मेरे जीन में संघ का खून है
सिर्फ राजनीति ही नहीं, सामाजिक कार्यों से भी जुड़ाव रखने वाले राजन तिवारी ने बताया कि वे पहले भी जनप्रतिनिधि रह चुके हैं और अब पूरी तरह समाजसेवा में जुटे हैं. वे संघ से जुड़े हुए हैं और खुद को ‘संघी’ बताते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे जीन में संघ का खून है. मैं बाल एकल सेवक रहा हूं और मेरी शिक्षा गोरखपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से हुई है.”
राजन तिवारी का कहना है कि उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी दावेदारी की जानकारी दे दी है और उन्हें टिकट मिलने का भरोसा है. हालांकि नरकटियागंज सीट से अन्य दावेदार भी टिकट के लिए सक्रिय हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.
वर्तमान में रश्मि वर्मा हैं विधायक
गौरतलब है कि वर्तमान में नरकटियागंज से भाजपा की रश्मि वर्मा विधायक हैं. अगर राजन तिवारी को टिकट मिलता है तो यह सीट 2025 के चुनाव में राजनीतिक गर्मी का केंद्र बन सकती है. बाहुबली से समाजसेवी बने राजन तिवारी की वापसी ने इस बार के चुनावी समीकरणों को और रोचक बना दिया है.
Also Read: बिहार के इस शिक्षक को चाहिए IND-PAK बॉर्डर पर जाने की इजाजत, ACS एस सिद्धार्थ को लिखा पत्र