बिहार के इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बाहुबली नेता राजन तिवारी, पार्टी के नाम का भी किया ऐलान

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और पश्चिम चंपारण की नरकटियागंज सीट इस बार खास चर्चा में है. वजह हैं पूर्व विधायक राजन तिवारी, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान कर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है.

By Abhinandan Pandey | May 9, 2025 11:46 AM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सूबे की राजनीति में हलचल तेज हो चुकी है. सभी दलों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और संभावित उम्मीदवारों ने मैदान में उतरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज विधानसभा सीट इस बार खासा सुर्खियों में है. इसकी वजह हैं पूर्व विधायक राजन तिवारी, जिन्होंने साफ-साफ एलान कर दिया है कि वे इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर नरकटियागंज से चुनाव लड़ेंगे.

मीडिया से बातचीत में राजन तिवारी ने कहा, “जिस तरह सूर्य का पूरब से निकलना तय है, उसी तरह नरकटियागंज से मेरा चुनाव लड़ना तय है. मैंने पार्टी के लिए मेहनत की है, अब मैं अपनी मजदूरी मांग रहा हूं.”

लगातार क्षेत्र में कर रहे हैं जनसंपर्क

राजन तिवारी के मुताबिक, उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वे लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और हर वर्ग के लोगों से जुड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और नरकटियागंज की जनता खुद उन्हें चुनावी मैदान में देखना चाहती है.

राजन तिवारी ने कहा- मेरे जीन में संघ का खून है

सिर्फ राजनीति ही नहीं, सामाजिक कार्यों से भी जुड़ाव रखने वाले राजन तिवारी ने बताया कि वे पहले भी जनप्रतिनिधि रह चुके हैं और अब पूरी तरह समाजसेवा में जुटे हैं. वे संघ से जुड़े हुए हैं और खुद को ‘संघी’ बताते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे जीन में संघ का खून है. मैं बाल एकल सेवक रहा हूं और मेरी शिक्षा गोरखपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से हुई है.”

राजन तिवारी का कहना है कि उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी दावेदारी की जानकारी दे दी है और उन्हें टिकट मिलने का भरोसा है. हालांकि नरकटियागंज सीट से अन्य दावेदार भी टिकट के लिए सक्रिय हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.

वर्तमान में रश्मि वर्मा हैं विधायक

गौरतलब है कि वर्तमान में नरकटियागंज से भाजपा की रश्मि वर्मा विधायक हैं. अगर राजन तिवारी को टिकट मिलता है तो यह सीट 2025 के चुनाव में राजनीतिक गर्मी का केंद्र बन सकती है. बाहुबली से समाजसेवी बने राजन तिवारी की वापसी ने इस बार के चुनावी समीकरणों को और रोचक बना दिया है.

Also Read: बिहार के इस शिक्षक को चाहिए IND-PAK बॉर्डर पर जाने की इजाजत, ACS एस सिद्धार्थ को लिखा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version