Bihar Politics: दलित बच्ची के इंसाफ की लड़ाई में छोड़ी BJP, असित नाथ तिवारी हुए कांग्रेस में शामिल

Bihar Politics: मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से दुष्कर्म और इलाज के अभाव में मौत के मामले को लेकर भाजपा की संवेदनहीनता से आहत असित नाथ तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को कांग्रेस का दामन थामते हुए उन्होंने कहा कि वे भावनाएं मारकर राजनीति नहीं कर सकते.

By Abhinandan Pandey | June 3, 2025 7:04 PM
an image

Bihar Politics: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और प्राथमिक सदस्य असित नाथ तिवारी ने पार्टी की संवेदनहीनता से आहत होकर मंगलवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने भाजपा नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वे अपने जमीर से समझौता नहीं कर सकते.

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और इलाज के अभाव में हुई उसकी मौत की घटना को लेकर तिवारी ने पार्टी नेतृत्व पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “जिस समाज में जीना है, उसके लिए संवेदना होनी चाहिए. लेकिन भाजपा में संवेदना जैसे शब्द का कोई मूल्य नहीं है.”

“मैं भावनाएं मारकर राजनीति नहीं कर सकता”

तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस अमानवीय घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन पर पोस्ट डिलीट करने का दबाव बनाया. “मुझसे कहा गया कि मैं अब पत्रकार नहीं, भाजपा नेता हूं, इसलिए ऐसे मामलों को नजरअंदाज करूं. लेकिन मेरे लिए इंसानियत पहले है. इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दी.”

“बीजेपी के लिए दलित बच्ची की मौत सिर्फ आंकड़ा”

उन्होंने कहा कि बिहार के अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर जब उन्होंने सवाल उठाए तो स्वास्थ्य मंत्री की वाहवाही करने वालों ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की. तिवारी ने कहा कि “जब एक सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने मेरी पोस्ट डिलीट कराई, तब मैंने तय कर लिया कि मैं अब इस पार्टी का हिस्सा नहीं रह सकता.”

कांग्रेस में जताया भरोसा

कांग्रेस में शामिल होकर तिवारी ने कहा कि अब वह ऐसी पार्टी के साथ हैं, जहां इंसानियत और सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाने की आज़ादी है. उन्होंने कहा कि अब उनका मकसद उन मुद्दों पर काम करना है जो आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़े हैं. खासकर उन आवाज़ों के लिए जो अक्सर सत्ता के गलियारों में दबा दी जाती हैं.

Also Read:  बिहार के युवाओं को नौकरी का तोहफा, 4858 पदों पर बहाली को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version