Bihar Politics: बोधगया में JDU प्रवक्ताओं की लगेगी क्लास, चुनाव से पहले CM नीतीश देंगे जरूरी टिप्स

Bihar Politics: 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जदयू ने पार्टी प्रवक्ताओं को और अधिक सक्रिय और सक्षम बनाने की रणनीति तैयार की है. इसी सिलसिले में 6-7 मई को बोधगया में सभी राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जहां पार्टी की नीतियों और सरकार के कामों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

By Abhinandan Pandey | May 3, 2025 2:03 PM
an image

Bihar Politics: पटना स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक अहम बैठक की, जिसमें आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारियों की दिशा तय की गई. इस बैठक में पार्टी ने तय किया कि सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए प्रवक्ताओं की भूमिका को और अधिक सशक्त किया जाएगा. इसी क्रम में 6 और 7 मई को बोधगया में जदयू के राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रवक्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

बैठक में नीतीश कुमार सहित ये दिग्गज रहे मौजूद

बैठक में मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. यह तय किया गया कि प्रवक्ताओं को सरकार की योजनाओं, जातीय गणना, वक्फ नीति और विकास कार्यों पर स्पष्ट और मजबूती से पार्टी का पक्ष रखने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कार्यशाला को सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रशिक्षण शिविर के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें प्रवक्ताओं को न केवल तथ्यों से लैस किया जाएगा, बल्कि उन्हें संवाद कौशल और मीडिया प्रबंधन की भी बारीकियां सिखाई जाएंगी.

जातीय गणना और वक्फ नीति पर विशेष जोर

इस दो दिवसीय कार्यशाला में जातीय गणना को नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताते हुए इसे जनता तक सही ढंग से पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी. वक्फ संपत्ति पर सरकार के रुख को लेकर भी प्रवक्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही, नीतीश कुमार के पिछले दो दशकों के विकास कार्यों को जनसंचार के माध्यम से कैसे जनता के बीच प्रभावी ढंग से रखा जाए, इस पर गहन चर्चा होगी.

मजबूत संवाद ही चुनाव में पार्टी की जीत की नींव बनेगा

जदयू नेतृत्व का मानना है कि मजबूत संवाद और संगठनात्मक समन्वय ही आगामी चुनाव में पार्टी की जीत की नींव बनेगा. इसी के तहत प्रवक्ताओं की भूमिका को केंद्र में लाया गया है. बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रवक्ताओं को समय-समय पर प्रशिक्षण और अपडेट दिए जाएंगे ताकि वे किसी भी मुद्दे पर पार्टी का पक्ष बिना भ्रम के रख सकें.

Also Read: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जाति जनगणना को लेकर कर दी ये बड़ी मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version