Bihar Politics : विधानसभा चुनाव से पहले फिर गरजे सीएम नीतीश, किया बड़ा ऐलान, ‘अब इधर-उधर नहीं…’

Bihar Politics : बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर जमकर गरजे. दरअसल, उन्होंने कह दिया है कि, अब वे इधर-उधर नहीं होने वाले हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला.

By Preeti Dayal | April 26, 2025 2:32 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले बिहार की सियासत में खलबली मची हुई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से गरजते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि, वे अब इधर-उधर नहीं होने वाले हैं.

चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर मंच से यह ऐलान कर दिया है कि, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि, अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले हैं. शुरू में वही हुआ था और बीच में सब गड़बड़ी कर रहा था. जो लोग हमलोग के साथ था उन्हीं लोगों के साथ एकजुट होकर लड़ेंगे और आगे भी काम करते रहेंगे. इस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से अपने मन की बात रख दी और एनडीए के साथ मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही.

विपक्ष पर किया करारा हमला

यह भी जानकारी दे दें कि, अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. साफ तौर पर देखा गया कि, महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. बता दें कि, चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से जीत को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे में दावे और वादे पूरजोर तरीके से किए जा रहे हैं. चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. देखना होगा कि, चुनाव के दौरान क्या कुछ गतिविधियां होती है.

Also Read: Sanjeev Mukhiya: 36 घंटे की रिमांड पर लिया गया NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड, सख्ती से पूछताछ करेगी EOUhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/sanjeev-mukhiya-was-taken-on-36-hour-remand-by-eou-neet-paper-leak-mastermind

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version