Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी यादव जाएंगे दिल्ली, राहुल गांधी से करेंगे इस मुद्दे पर बात
Bihar Politics: तेजस्वी यादव 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक होगी.
By Ashish Jha | April 14, 2025 12:39 PM
Bihar Politics: पटना. महागठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी यादव दिल्ली जाएंगे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. तेजस्वी यादव 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक होगी.
चुनावी रणनीति पर मंथन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव की मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है. जानकारी अनुसार खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर तेजस्वी यादव और उनकी मुलाकात होगी. इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. तीनों नेताओं में मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी. कई रणनीतियां बनाई जाएगी. महागठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को पटना में प्रस्तावित है.
सीएम के चहरे में होगा विचार
जानकारों का कहना है कि सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो सकती है. पिछले दिनों पटना में पत्रकारों के सवाल पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा था कि अभी उनकी पार्टी का लक्ष्य चुनाव जीतना है. चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर विचार किया जायेगा. कांग्रेस के नेताओं के अब तक के बयान से स्पष्ट है कि गठबंधन सीएम का चेहरा लेकर चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाहता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.