Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. अब सोमवार (31 मार्च 2025) को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार में चारों ओर विकास हो रहा है, लेकिन उनको (तेजस्वी यादव) दिखाई नहीं देता है. अगर दिखाई नहीं देता तो आंखों का इलाज करा लें. जनता की आवाज सुनाई नहीं देती तो अपने कान ठीक करवा लें. जंगलराज वाली पार्टी के लोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है. उनमें लालू यादव, उनके पुत्र, कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हो रहा है. मैं ऐसे नेताओं को कहना चाहता हूं कि आंख से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए. ना वो लोग देखते हैं और ना सुनते हैं वे गूंगे-बहरे हैं.”
संबंधित खबर
और खबरें