Bihar Politics: BJP के मंत्री सीएम नीतीश से करेंगे शराबबंदी पर बात, कहा- ‘व्यवसाय पर पड़ रहा प्रभाव’
Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस बार तो बीजेपी के मंत्री ने ही शराबबंदी पर बड़ी बात कह दी है, जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल, बीजेपी के मंत्री ने शराबबंदी पर सीएम नीतीश से बात करने की बात कही. जिसके बाद शराबबंदी खत्म होने की चर्चा तेज हो गई है.
By Preeti Dayal | May 26, 2025 1:35 PM
Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर अक्सर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है. कई बार शराबबंदी कानून के विफल होने को लेकर बड़े-बड़े सवाल खड़े किए जाते हैं. केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी तो कई बार शराबबंदी पर मुखर कर अपनी बात रखते हुए दिखे. ऐसे में अब बीजेपी के मंत्री ने बड़ी बात कह दी है, जिसके बाद गहमागहमी का माहौल बन गया है. बिहार में शराबबंदी खत्म होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. दरअसल, बीजेपी के मंत्री राजू सिंह ने शराबबंदी से व्यवसाय पर प्रभाव पड़ने की बात कही और यह भी कहा कि, इस पर वे सीएम नीतीश से बात करेंगे.
‘शराबबंदी से उद्योग हो रहा प्रभावित’
जानकारी के मुताबिक, मंत्री राजू सिंह ने कहा कि, शराबबंदी से होटल और फिल्म उद्योग प्रभावित हो रहा है. इस नीति के चलते इन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर चर्चा करेंगे. इस दौरान मंत्री राजू सिंह ने एक बड़ी बात यह भी कहा कि, गुजरात की तर्ज पर बिहार में भी शराबबंदी कानून में रियायत देने को लेकर अपनी बात रखेंगे. वहीं, जिस तरह से पर्यटन मंत्री राजू सिंह का बयान सामने आया है, उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
एक बार फिर चर्चे में शराबबंदी
बता दें कि, मंत्री जी के इस बयान पर अन्य राजनीतिक नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. वहीं, बिहार में शराबबंदी के विफल होने को लेकर अक्सर मामला सुर्खियों में छा जाता है. एक ओर जहां सरकार शराबबंदी कानून की सफलता की बात कहती है तो वहीं कई बार इस तरह के वाकये सामने आए, जिसके बाद शराबबंदी कानून पर बड़े-बड़े सवाल खड़े किए गए. तो वहीं अब पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने व्यवसाय पर प्रभाव पड़ने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की बात कही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.