“अपराध की खबरों से भरे रहते हैं अखबार”
पोस्ट में आगे लिखा गया, “बीजेपी-जदयू की सरकार में अपराध की खबरों से भरे रहते हैं अखबार, हर तरफ होती है लूट, हर विभाग में भ्रष्टाचार और युवाओं को रोजगार मांगने पर मिलती है मार, और फर्क देख लो. तेजस्वी अधिकारियों से कहते थे जनता की सेवा करो, भाजपाई कहते हैं- नेताओं की थाली परोसों. भाजपा को सत्ता और सरकार चाहिए, तेजस्वी को सुरक्षित, समृद्ध और खुशहाल बिहार चाहिए.”
बीजेपी नेता ने दिया करारा जवाब
वहीं, आरजेडी की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “सच को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह मत करो. 17 साल में बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने किया. नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सड़कें, बिजली, स्कूल, अस्पताल बने-ये सब जनता ने देखा है. तेजस्वी यादव के 17 महीने में जो नौकरियां दी गईं, वो पहले से चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थीं, जिसे हमारी सरकार ने शुरू किया था.
“बिहार में उद्योग लग रहे हैं, बीजेपी की देन है”
नीरज कुमार ने आगे लिखा, “बीजेपी सरकार ने 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दीं. 4 लाख और देने का प्रयास जारी है. BPSC के जरिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को मजबूत किया. 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार देने की प्रक्रिया भी जारी है. आरजेडी के राज में भ्रष्टाचार, अपराध और गुंडागर्दी चरम पर थी. लालू के समय बिहार में नौजवानों के पास नौकरी नहीं, बल्कि पलायन का रास्ता था. आज बिहार में निवेश आ रहा है, उद्योग लग रहे हैं. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. ये बीजेपी की देन है. तेजस्वी यादव, जनता को ‘सेवा’ का ढोंग मत सिखाइए. बिहार की जनता सब जानती है कि असली विकास कौन लाया.”
ALSO READ: CM नीतीश ने युवाओं के लिए खोला पिटारा! नौकरियों की बरसात, 27 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती