एनडीए के सहयोगी दलों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला
सांसद अरुण भारती ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इच्छा है कि चिराग इस साल का विधानसभा चुनाव लड़ें और बड़ी जिम्मेदारी संभालें. इसके बारे में एनडीए में अन्य घटक दलों के साथ चर्चा की जायेगी और फिर फैसला लिया जायेगा. हालांकि इस पूरे बयान में कहीं भी सांसद ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह बड़ी जिम्मेदारी क्या होगी.
चिराग को मुख्यमंत्री बनाने का लोजपा(रा) ने लिया संकल्प
सांसद अरुण ने अपने बयान में यह भी कहा है कि बीते रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा विंग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों ने चिराग पासवान को सीएम बनाने का भी संकल्प लिया है. इसके लिए पार्टी ने उन्हें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी खड़ा होने का आग्रह किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
केंद्र की राजनीति छोड़ आयेंगे बिहार की ओर!
चिराग ने हाल ही में कहा कि था कि वे अभी केंद्र की राजनीति में ही रहेंगे और अगर बिहार की राजनीति में लौटना भी हुआ, तो वे 2030 के चुनाव में अपना फोकस शिफ्ट करेंगे. लेकिन इस बीच चिराग के जीजा और उनके ही पार्टी के सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार की राजनीति में अटकलें बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
सहयोगी दलों का मन टटोल रहे हैं चिराग!
राजनीतिक विशेषज्ञों का इस पूरे मामले पर यह कहना है कि चिराग भले ही यह कहते आये हैं कि अभी उनका फोकस केंद्र की राजनीति है, लेकिन कहीं-न-कहीं इस साल के बिहार विधानसभा में उनकी दिलचस्पी है. यही कारण है कि उनके ही पार्टी के सांसद इस तरह का दावा कर रहे हैं. चिराग अभी अपनी पार्टी के समर्थकों और सहयोगी दलों का मन टटोल रहे हैं. (हर्षित कुमार)
इसे भी पढ़ें: BPSC टीचर ने कोसी बराज से नदी में लगायी छलांग, नेपाल NDRF की टीम कर रही है तलाशी