चिराग पासवान को लेकर दिया बयान
बता दें कि, मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एनडीए की ओर से सीएम फेस होने और भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर बड़ा बयान सामने आ गया है. दरअसल, चिराग पासवान के चुनाव लड़ने और सीएम फेस होने के सवाल पर कहा कि, ‘चिराग पासवान एनडीए के प्रमुख नेता हैं. निश्चित तौर पर उनका जो भी निर्णय होगा, उस पर विचार-विमर्श जरूर किया जाएगा.’
क्या पवन सिंह बीजेपी में होंगे शामिल ?
चिराग पासवान के अलावा जब पत्रकारों की ओर से भोजपुर इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के बीजेपी के साथ आने को लेकर जब सवाल किया गया तो उस पर मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘कुछ दिन इंतजार कीजिए.’ इस तरह से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दे दिया है. बता दें कि, जातीय जनगणना को लेकर भी मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और महागठबंधन पर निशाना साधा. साथ ही नीतीश कुमार के सीएम फेस होने की भी बात कही.
Also Read: एंबुलेंस में छुपा था शराब का बड़ा जखीरा, बिहार में सिलीगुड़ी से लाया जा रहा था लाखों का मालhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/muzaffarpur/42-cartoon-foreign-liquor-found-in-ambulance-muzaffarpur-bihar