इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं निशांत
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम नीतीश की उम्र और कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए निशांत कुमार को भी इस बार के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है. संभावना है कि उन्हें उनके पिता नीतीश कुमार के विधानसभा क्षेत्र हरनौत से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. यदि निशांत कुमार हरनौत से चुनाव लड़ते हैं तो 1985 के बाद यह पहली बार होगा जब इस सीट पर नीतीश कुमार के परिवार का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में होगा. वर्तमान में हरनौत से जदयू के हरि नारायण सिंह विधायक हैं. बता दें, सीएम नीतीश कुमार 1985 में पहली बार नालंदा के हरनौत से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, निशांत कुमार ने कई बार खुद कहा है कि वो राजनीति में नहीं आएंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिता को वोट करने की अपील
सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के जदयू में शामिल होने की चर्चा पिछले साल से ही हो रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ नेता का भी मानना है कि वे सक्रिय राजनीति में आएं. हालांकि, पार्टी के कई बड़े नेता इस बात को नकारते आए हैं. निशांत कुमार हमेशा से राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बनाते आए हैं. लेकिन, बीते 17 जनवरी को अचानक बख्तियारपुर में हुए स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि सभा में निशांत शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के समर्थन में बिहार की जनता से वोट करने की अपील की थी. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई. कयास लगने शुरू हो गए. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के काम की सराहना भी की थी.
ALSO READ: Bihar Crime: लग्जरी कार से 9 लाख का गांजा जब्त, नेपाल से लाकर सप्लाई करने का था प्लान