Bihar Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पटना का प्रोग्राम कैंसिल, बक्सर से ही लौट जायेंगे दिल्ली
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है. पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंचे थे और पदयात्रा में शामिल हुए थे. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार पहुंच रहे हैं. बिहार के बक्सर में खरगे 20 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
By Ashish Jha | April 20, 2025 6:53 AM
Bihar Politics: पटना. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन आज यानी 20 अप्रैल को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बक्सर में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उन्हें पटना में भी एक कार्यक्रम में शामिल होने था, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है. खरगे अब पटना के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंचे थे और पदयात्रा में शामिल हुए थे. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार पहुंच रहे हैं. बिहार के बक्सर में खरगे 20 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
बक्सर से ही लौट जायेंगे दिल्ली
इस दौरान पटना में भी आयोजित कार्यक्रम में खरगे को शामिल होना था, लेकिन अब वह पटना के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. खरगे के पटना आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया है कि मल्लिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को बक्सर मे रैली को संबोधित करेंगे, लेकिन पटना के प्रोग्राम को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं आया है.
बापू सभागार में आयोजित था कार्यक्रम
बक्सर के दलसागर मैदान में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खरगे को शामिल होना था, लेकिन अब वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में किसी मीटिंग के कारण वह बक्सर के बाद पटना एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.