नियोजन भवन के गेट पर चढ़े कांग्रेसी
बता दें कि, पटना में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे सभी नियोजन भवन तक पहुंचे, जहां उन्होंने खूब बवाल काटा. नियोजन भवन के गेट पर चढ़कर जमकर वहां मौजूद कांग्रेसियों ने नारे लगाए. इस दौरान सरकार को कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी, परीक्षा में धांधली और युवाओं के पलायन को लेकर घेरा. इन मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कई सवाल सरकार से पूछे. बता दें कि, सिर्फ राजधानी पटना ही नहीं बल्कि बिहार के सभी जिलों में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
सरकार से पूछे गए ये 5 सवाल…
इधर, इस आंदोलन के जरिये विपक्ष ने सरकार से 5 सवालों के जवाब मांगे. पहला सवाल यह कि, कई विभागों में 5 लाख से ज्यादा पद खाली हैं, तो आखिरकार इन पदों पर बहाली कब होगी ? दूसरा सवाल- 7 लाख से ज्यादा संविदाकर्मी कार्यरत हैं, उनकी अब तक नौकरी स्थाई क्यों नहीं हुई ? तीसरा सवाल यह कि, होमगार्ड, संविदा शिक्षक, आशा कार्यकर्ताओं सबका काम एक है, लेकिन वेतन में भेदभाव क्यों औक कब तक ? चौथा सवाल- बीपीएससी, एसएससी, नीट, यूजीसी नीट जैसी अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक क्यों ? जांच निष्पक्ष हो ? पांचवां और आखिरी सवाल है कि, पलायन की समस्या का समाधान कब होगा ?
Also Read: CM Nitish Kumar: बिहार में बढ़ गया मुखियाजी का पावर, पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ी 6 बड़ी घोषनाएं जानिए…