Bihar Politics: एनडीए को घेरने बिहार में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पटना में प्रदेश अध्यक्ष समेत कई सीनियर नेताओं ने प्रदर्शन में लिया हिस्सा

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. इसी के साथ आज बिहार के सभी जिलों में "नौकरी दो या सत्ता छोड़ो" नाम से बड़े स्तर पर सड़क पर उतरी. राजधानी पटना में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद के साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने खूब नारे लगाए.

By Preeti Dayal | June 12, 2025 2:38 PM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. ऐसे में कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. आज बिहार से सभी जिलों में कांग्रेस “नौकरी दो या सत्ता छोड़ो” नाम से आंदोलन कर रही है. बिहार के सभी जिलों में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश जमकर देखा जा रहा है. ऐसे में बात करें राजधानी पटना की तो, इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस नेता शकील अहमद के अलावा कई अन्य पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

नियोजन भवन के गेट पर चढ़े कांग्रेसी

बता दें कि, पटना में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे सभी नियोजन भवन तक पहुंचे, जहां उन्होंने खूब बवाल काटा. नियोजन भवन के गेट पर चढ़कर जमकर वहां मौजूद कांग्रेसियों ने नारे लगाए. इस दौरान सरकार को कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी, परीक्षा में धांधली और युवाओं के पलायन को लेकर घेरा. इन मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कई सवाल सरकार से पूछे. बता दें कि, सिर्फ राजधानी पटना ही नहीं बल्कि बिहार के सभी जिलों में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

सरकार से पूछे गए ये 5 सवाल…

इधर, इस आंदोलन के जरिये विपक्ष ने सरकार से 5 सवालों के जवाब मांगे. पहला सवाल यह कि, कई विभागों में 5 लाख से ज्यादा पद खाली हैं, तो आखिरकार इन पदों पर बहाली कब होगी ? दूसरा सवाल- 7 लाख से ज्यादा संविदाकर्मी कार्यरत हैं, उनकी अब तक नौकरी स्थाई क्यों नहीं हुई ? तीसरा सवाल यह कि, होमगार्ड, संविदा शिक्षक, आशा कार्यकर्ताओं सबका काम एक है, लेकिन वेतन में भेदभाव क्यों औक कब तक ? चौथा सवाल- बीपीएससी, एसएससी, नीट, यूजीसी नीट जैसी अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक क्यों ? जांच निष्पक्ष हो ? पांचवां और आखिरी सवाल है कि, पलायन की समस्या का समाधान कब होगा ?

Also Read: CM Nitish Kumar: बिहार में बढ़ गया मुखियाजी का पावर, पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ी 6 बड़ी घोषनाएं जानिए…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version