सियासी मैदान में उतर रहे क्रिकेटर Ishan Kishan के पिता, बिहार में इस दल को करेंगे ज्वाइन…

Bihar Politics: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन के पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता लेंगे. जदयू कार्यालय में रविवार दोपहर 3 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | October 27, 2024 10:18 AM
an image

Bihar Politics: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन के पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता लेंगे. जदयू कार्यालय में रविवार दोपहर 3 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहेंगे.

बिजनेसमैन हैं प्रणव पांडेय, समाजसेवा में भी रखते हैं रुचि

Ishan Kishan के पिता प्रणव कुमार पांडेय के जदयू में आने से बिहार में पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी. बता दें कि प्रणव पांडे की मां सावित्री शर्मा नवादा की पूर्व सिविल सर्जन के साथ जानी मानी महिला चिकित्सक भी हैं.

Also Read: पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती, हाल ही में हुआ था पति का निधन

इनका बचपन नवादा में बीता, जहां इनका मार्गदर्शन एक अभिभावक के तौर जिले के प्रख्यात राजनीतिज्ञ और चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की देखरेख में हुआ था. बता दें कि डॉ. शत्रुघ्न नीतीश कुमार के समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं. प्रणव पांडेय बिजनेसमैन हैं. वो समाजसेवा में भी रुचि रखते हैं.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version