Bihar Politics: पुलिस से ज्यादा अपराधी वजनदार… लालू की बेटी रोहिणी ने विधि व्यवस्था का उठाया मुद्दा

Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच विपक्ष सरकार पर तंज कसने से नहीं चूंक रही. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने विधि व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा उठाया और बड़ी बात कह दी.

By Preeti Dayal | June 10, 2025 11:55 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी वार लगातार हो रही है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की चहेती बेटी कही जाने वाली और आरजेडी नेत्री रोहिणी आचार्य ने करारा तंज बिहार सरकार पर किया. रोहिणी आचार्य ने विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया और जमकर भड़ास निकाली. जिसके बाद उनके पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है.

“चहुंओर अपराध , गोलियों की बौछार …”

राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट के जरिये बड़ा हमला बोलते हुए लिखा कि, “चहुंओर अपराध , गोलियों की बौछार , पुलिस से ज्यादा अपराधी वजनदार. जी हां. यही है नीतीशे कुमार जी के शासन में बिहार का सूरत-ए-हाल.” इस पोस्ट को शेयर कर रोहिणी आचार्य ने बिहार में हो रहे आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया. इसके साथ ही बिहार सरकार के शासनकाल की पोल खोल कर रख दी.

बिहार की सियासत में एक्टिव

बता दें कि, रोहिणी आचार्य बिहार की सियासत में अक्सर एक्टिव रहती है. लालू यादव, तेजस्वी यादव या फिर पार्टी से जुड़ा कोई मामला हो तो, उस पर वे अपनी राय जरूर ही देती है. इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया और सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर सोशल मीडिया के जरिये रहती है. ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने विधि व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा उठाया और अपनी बात रखी.

Also Read: Patna Metro: पटना मेट्रो 15 अगस्त से होगी पटरी पर, बिहार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version