बूथ मैनेजमेंट पर होगा फोकस
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की चर्चा होगी और उनके काम के लिए उन्हें बधाई देते हुए प्रस्ताव पारित होगा. हाल के दिनों में भाजपा में पचास लाख से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाये गये हैं. इसके अतिरक्त डेढ़ लाख सक्रिय सदस्य बनाये गये. प्रखंड, अनुमंडल, जिला और राज्य स्तर पर पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है.
चुनावी मोड में आयी भाजपा
चुनावी मोड में आ चुकी भाजपा पूरे राज्य में विधानसभा वार 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सम्मेलन आयोजित करेगी. 15 जुलाई से 15 सितंबर तक जिलावार बूथ सशक्तिकरण और चुनाव को लेकर कार्यशाला होगी. इसमें 125 विधानसभा में 250 महिला विस्तारक को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूरे बिहार को चुनाव के दृष्टिकोण से आठ भागों में बांटा गया है. वहीं चुनाव में राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग करने हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के प्रवासी कार्यकर्ता अगले महीने से बिहार मे कैंप करेंगे.
जंगल राज ही होगा प्रमुख मुद्दा
पार्टी के आधिकारिक सूत्र बताते हैं, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मंत्र को मूल टिप्स माना है. इसके साथ ही चुनाव में एकबार फिर जंगल राज का मसला उठाये जाने से इनकार नहीं किया जा रहा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान के जसौली की जनसभा में उनके भाषण ने यह साफकर दिया कि चुनाव में विकास की बातों के अलावा एनडीए पूरी तरह कांग्रेस-राजद और लालू परिवार पर हमलावर होगा.
पीएम मोदी ने किये थे तीखे हमले
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें बहुत अंदाजा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.
Also Read: Nawada: डॉक्टर संग भागी 3 बच्चों की मां, साथ ले गई जमीन के कागजात और जेवरात, पति ने दर्ज कराया FIR