‘मैं गारंटी देता हूं कि लालू का बेटा सत्ता में नहीं बैठेगा’, डिप्टी सीएम ने तेजस्वी के दावों पर दिया जवाब

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को बिहार के विकास में बाधा बताया है. उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार है और हर क्षेत्र में बिहार का विकास हो रहा है. चौधरी ने कहा कि हमारे काम को देखर राज्य की जनता फिर हमें मौका देगी.

By Paritosh Shahi | June 22, 2025 4:41 PM
an image

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जेडीयू का टिकट अमित शाह बांटेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा, “कुछ लोगों को इस बात से तकलीफ हो रही है कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है. वह भी ऐसे परिवार से जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. फिर भी, वे हर दिन प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. मैंने उन्हें दीवार फिल्म याद करने की सलाह दी है, जिसमें अमिताभ बच्चन के हाथ पर लिखा था ‘मेरा बाप चोर है.’ अब बिहार में भी लिखना पड़ेगा, ‘मेरा बाप चारा चोर है.’

लालू का बेटा सत्ता में नहीं बैठेगा- चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता लोकतंत्र स्थापित करेगी और यहां राज या राजकुमार को राजा बनने नहीं देगी. मैं आज इस बात की गारंटी देता हूं कि लालू का बेटा सत्ता में नहीं बैठेगा. उन्होंने ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था, लेकिन अंग्रेजों और मुगलों ने लूटने का काम किया. हालांकि, अब पीएम मोदी ने कहा कि सोने की चिड़िया नहीं बनाना है बल्कि मेक इन इंडिया के तहत सोने का शेर बनाना है, जो दुनिया में दहाड़ने का काम करेगा.”

अमित शाह पर क्या बोले थे नेता विपक्ष

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बयान में जेडीयू में केंद्रीय गृहमंत्री के बढ़ते हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस पार्टी के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे. उन्होंने वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह फैसला हमारी नीति, हमारे दबाव और हमारे विजन का नतीजा है. जब हम सरकार में थे, तब हमने ही पेंशन बढ़ाने का खाका तैयार किया था. अब यह सरकार हमारे ही विचारों की नकल कर रही है और उसका क्रेडिट लेना चाहती है.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी

हर क्षेत्र में हो रहा विकास

पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार मां जानकी के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की योजना पर काम कर रही है. इसके अलावा, भारत सरकार ने 52 योजनाओं के तहत पथ निर्माण के लिए 33,000 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. पिछले तीन दिनों से इन योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. बिहार का विकास देखना है तो एयरपोर्ट और सड़कों को देखना चाहिए. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का जाल बिछाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लालू यादव को बताया गब्बर

सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार का असली गब्बर लालू यादव है. 1990 से 2005 तक उनके शासन में लोग बिहार से पलायन करने को मजबूर हुए. जनता सब जानती है और बिहार में जितना विकास एनडीए सरकार के दौरान हुआ, उतना कहीं नहीं हुआ. डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है. सत्ता हासिल करने के बाद विपक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, वहीं एनडीए ने देश और प्रदेश के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी.”

इसे भी पढ़ें: लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जीतन राम मांझी ने एक साथ राजद चीफ- तेजस्वी और मीसा को लपेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version