Bihar Politics: रोहिणी की विपक्ष को चेतावनी,”पहले बेटा बेटी से लड़ लें… फिर पिता से लड़ने की सोचें”

लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार राजद सुप्रीमो लालू यादव को टारगेट करने की बात पर आज लालू की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा "पापा की तबियत अभी खराब है, इसलिए वो प्रचार करने के लिए नहीं निकल रहे हैं. विपक्ष पहले लालू यादव के बेटा-बेटी से लड़ ले, उसके बाद लालू यादव से लड़ने की बात करे. वो सभी पापा के नाम से ही डरते हैं. जब वो सामने आ जाएंगे तो इन सबकी मटिया गुल हो जाएगी."

By Ravi Ranjan | April 15, 2024 4:26 PM
an image

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए छपरा निकलीं सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने आज बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को बार बार निशाना बनाकर उनपर हमला बोला जा रहा है, क्योंकि बीजेपी लालू प्रसाद यादव से डर गई है. रोहिणी ने कहा कि विपक्ष पहले लालू यादव के बेटा-बेटी से लड़े उसके बाद लालू यादव से लड़ने की बात करे. दरअसल बीजेपी के द्वारा लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार नहीं करने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

इधर प्रधानमंत्री के बिहार में 1 दिन में दो रैली पर रोहिणी ने तंज़ कसते हुए कहा कि अभी खाली उन लोगों का हेलीकॉप्टर पूरे बिहार में दिखाई देगा. रोहिणी आचार्य ने कहा, “देश की जनता बदलाव चाहती है. उन्हें (रोहिणी को) छपरा में बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहां की जनता भी अब बदलाव चाह रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के मेनिफेस्टो में मंहगाई कम करने जैसा कहीं कुछ भी नहीं है.

रोहिणी आचार्य ने कहा कि ये लोग महंगाई या बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं. इन लोगों का सिर्फ एक काम है, लालू परिवार को टार्गेट करना… रोहिणी ने आगे कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब है. उनकी इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. यही कारण है कि वह चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे हैं.

रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से आज बातचीत के दौरान फिर से बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वो (बीजेपी) पहले बिहार की जनता से लड़ ले. उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले लालू यादव के बेटा-बेटी से लड़े, उसके बाद लालू यादव से लड़ने की बात करे. वो सभी पापा के नाम से ही डरते हैं. उसके बाद जब लालू निकलेंगे तो उन सबकी मटिया गुल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : राजनाथ का तंज़, ‘मछली खाएँ,सूअर खाएँ…’,तेजस्वी का पलटवार, ‘नहीं बोलेंगे तो मोदीजी खुश कैसे होंगे…!’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version