बिहार की राजनीति में हरियाणा के सीएम की एंट्री, 6 जुलाई को पटना में बड़ी सभा में होंगे शामिल

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी ने राज्यभर में जनसंवाद अभियान शुरू करने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 6 जुलाई को पटना आएंगे, जहां वे माली समाज के भव्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

By Paritosh Shahi | June 10, 2025 9:42 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है और चुनावी रणनीति को धार देने के लिए एक के बाद एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. भाजपा ने राज्यभर में एक विशेष कार्यक्रम और जनसंवाद अभियान की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाना है. इसी अभियान के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का दौरा बिहार आयेंगे.

6 जुलाई को पटना आएंगे नायब सैनी

भाजपा नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आगामी 6 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. वे यहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित माली समाज के एक भव्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस आयोजन को सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा माली समाज सहित OBC के वोट बैंक को साधने की कोशिश में है.

माली समाज के सम्मेलन को लेकर बढ़ा राजनीतिक महत्व

माली समाज द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्यक्रम केवल सामाजिक आयोजन नहीं बल्कि आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक समीकरणों को साधने की कोशिश भी है. भाजपा इस सम्मेलन के जरिए यह संदेश देना चाहती है कि वह सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रतिबद्ध है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य दल भी जुटे रणनीति बनाने में

भाजपा की सक्रियता को देखते हुए अन्य दल भी अब चुनावी गुणा-गणित में जुट गए हैं. राजद, जदयू और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संपर्क और जनसभाओं की तैयारी में लग गए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल माली समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर महत्वपूर्ण है, बल्कि भाजपा के चुनावी मिशन 2025 की अहम कड़ी भी माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: B.Ed Course की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार की दावेदारी, 4 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version