Bihar Politics: जन सुराज पार्टी को मिल गया चुनाव चिन्ह, स्कूल बैग के निशान पर वोट मांगेगे प्रशांत किशोर
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग ने 'स्कूल बैग' का निशान अलॉट किया गया है. पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव में अपने सभी 243 प्रत्याशियों को इसी चिह्न के साथ मैदान में उतारेगी.
By Radheshyam Kushwaha | June 25, 2025 7:27 PM
Bihar Politics: बिहार में परिवर्तन का शंखनाद कर चुके जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का सर्वाधिक फोकस शिक्षा और रोजगार पर है. इसी को ध्यान में रखते हुए जन सुराज ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है. निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” आवंटित कर दिया है. जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी “स्कूल बैग” के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. बिहार में 243 प्रत्याशी अब इसी चुनाव-चिह्न पर वोट मांगेंगे.
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज पार्टी
चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने एक साल पहले ही जन सुराज पार्टी का ऐलान किया था. प्रशांत किशोर की पार्टी प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रशांत किशोर ये ऐलान भी कर चुके हैं कि जन सुराज पार्टी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी.
प्रसिद्ध राजनीतिक रणनीतिकार हैं प्रशांत किशोर
जन सुराज बिहार में एक उभरता हुआ राजनीतिक पार्टी है, जिसकी स्थापना प्रशांत किशोर ने की है. प्रशांत किशोर एक प्रसिद्ध राजनीतिक रणनीतिकार रहे हैं, जिन्होंने कई बड़े नेताओं के लिए चुनावी रणनीति बनाई. जानकार कहते है कि 2015 में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव को मिलाकर बिहार में महागठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
शिक्षा और रोजगर पर प्रशांत किशोर का फोकस
चुनावी रणनीतिकार के रूप में लंबा समय बिताने के बाद प्रशांत किशोर खुद सक्रिय राजनीति में उतर कर जन सुराज पार्टी की स्थापना की है. प्रशांत किशोर का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा, रोजगार और प्रशासनिक सुधारों पर जोर देना है. जनसुराज पार्टी अपने दम पर सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.