Bihar Politics: नवादा में जदयू नेता पत्नी के साथ बदलेंगे दल, तेजस्वी यादव के मंच पर राजद में होंगे शामिल

Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 जुलाई 2025 को नवादा जिला का दौरा करने वाले है. वहां के ITI मैदान में जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्व एमएलसी सलमान रागिव मुन्ना तेजस्वी यादव के मौजूदगी में अपनी पुरानी पार्टी जदयू के दामन छोड़कर राजद के हाथ थामेंगे. उनके साथ नवादा जिला के बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता भी राजद में शामिल हो सकते है. कौशल यादव नवादा से चार बार विधायक रह चुके हैं और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव भी कई बार जदयू से एमएलए रह चुकी हैं. कौशल यादव दो बार निर्दलीय और दो बार जदयू से चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे थे.

By Radheshyam Kushwaha | July 6, 2025 6:20 PM
an image

रंजन कुमार/ Bihar Politics : नवादा जिला में नवादा, गोविंदपुर, हिसुआ, वारिसलिगंज, रजौली, को मिलाकर कुल पांच विधानसभा क्षेत्र है. पिछले चुनाव में तीन पर राजद और एक-एक सीट पर भजापा और कांग्रेस ने जीत हासिल किया. इस बार नवादा में नेता दल बदल रहे हैं. ऐसे में यहां चुनावी गणित भी बदलते दिख रहा है. अगामी विधानसभा चुनाव में कौशल यादव दो सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहें है. इनमे से एक गोविंदपुर विधानसभा सीट है, और दूसरा नवादा विधानसभा सीट, एक पर वे खुद चुनाव लड़ते हैं. वहीं दूसरी सीट पर उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव. साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

नवादा के कई नेता बदल सकते है दल

नवादा के गोविंदपुर विधानसभा सीट पर कई वर्षों से कौशल यादव के परिवार का ही कब्जा रहा है. पिछली बार राजद से जीतने वाले विधायक मोहम्द कामरान को राजद कार्यकारिणी की बैठक में भी देखा गया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौशल यादव के राजद में शमिल होने से कामरान पार्टी बदलते है या राजद में ही बने रहते है. वहीं दूसरी तरफ बात नवादा विधानसभा का करें तो राजद पर राजबल्लब यादव के परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार का लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से पार्टी से नाराज होकर उनके भाई विनोद यादव निर्दलीय चुनाव लड़े, जिससे राजद को हार का सामना करना पड़ा. नवादा का मौजूदा विधायक राजबल्लब यादव की पत्नी विभा देवी राजद से हैं. उनका जदयू में जाना संभावित है. उनके करीबी रजौली से विधायक प्रकाशवीर भी जदयू में शामिल हो सकते हैं.

तेजस्वी यादव की जनसभा में कैसी रहेगी व्यवस्था

नवादा राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि 9 जुलाई को तेजस्वी यादव नवादा आ रहे हैं, इस दिन नवादा जिला में ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है. उस कार्यक्रम में नवादा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक माननीय कौशल यादव, उनकी पत्नी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव एवं पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना समेत सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता राजद में शमिल होंगे. यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए सौभाग्य की बात है. कार्यक्रम को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि पूरी तरह से जर्मन टेंट लगया जा रहा है, इसके साथ ही भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है.

Also Read: Bihar Politics: सीमांचल में राजद-कांग्रेस की सियासी ग्राउंड पर ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version