Bihar Politics: सीएम नीतीश के इस दिग्गज नेता ने तेजस्वी को बताया ‘ट्विटर बबुआ’, कहा- “ट्वीट के सहारे रहने वालों को क्विट…”

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है. तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि उनको राजनीतिक रूप से बेचैनी है. इनकी पार्टी 4 सीटों पर सिमट गई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 2, 2025 11:00 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर JDU नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में हैं. उनके पिता ने ऐसा कृत्य किया कि पूरे परिवार को कानून के लपेटे में ले लिया. न्यायालय, सीबीआई, ईडी में पेशी और बहुत से आर्थिक अपराध के मामले हैं. इनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव हुआ और इनकी पार्टी 4 सीटों पर सिमट गई. हमें तीसरी नंबर की पार्टी कहते थे और आज हमारे 12 सांसद हैं. उनको राजनीतिक रूप से बेचैनी है.”

नीरज कुमार ने आगे कहा,”महागठंबधन के घटक दल में भी बैचेनी है. कांग्रेस प्रभारी ने तो अकेले लड़ने का विचार करने का फैसला लिया है. स्वाभाविक रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कोई स्वीकार नहीं कर रहा. ये थोपा हुआ नेतृत्व है. ये ‘ट्विटर’ बबुआ हैं, जो केवल ‘ट्वीट’ के भरोसे रहेगा जनता उसे ‘क्विट’ करती है.” 

षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार और एनडीए पर निशाना साधा था. उनके इस ट्वीट का जवाब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी दिया है. उपमुख्यमंत्री ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा,”वह पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव को हटाने का संकल्प पूरा करें, जो आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं, लेकिन खुद की पार्टी के भीतर भी उनका प्रभाव समाप्त हो चुका है. कुछ लोग सत्ता के लिए बेचैन हैं और सत्ता की बेचैनी में षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं. ऐसे लोग नैतिकता का त्याग करते हैं और बिहार की प्रगति में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं.”

बिहार को बचाने का वक्त

उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार को बढ़ाने और बचाने का वक्त है. बिहार के विकास के लिए ईमानदारी से भ्रष्टाचार मुक्त, जातिवाद मुक्त और अपराध मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

ALSO READ: Train Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने 32 ट्रेनों को किया रद्द, घर से बाहर निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

ALSO READ: Bihar Budget: चुनावी साल में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए बड़े ऐलान की तैयारी, कल पेश होगा नीतीश सरकार का बजट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version