नीरज कुमार ने आगे कहा,”महागठंबधन के घटक दल में भी बैचेनी है. कांग्रेस प्रभारी ने तो अकेले लड़ने का विचार करने का फैसला लिया है. स्वाभाविक रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कोई स्वीकार नहीं कर रहा. ये थोपा हुआ नेतृत्व है. ये ‘ट्विटर’ बबुआ हैं, जो केवल ‘ट्वीट’ के भरोसे रहेगा जनता उसे ‘क्विट’ करती है.”
षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार और एनडीए पर निशाना साधा था. उनके इस ट्वीट का जवाब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी दिया है. उपमुख्यमंत्री ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा,”वह पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव को हटाने का संकल्प पूरा करें, जो आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं, लेकिन खुद की पार्टी के भीतर भी उनका प्रभाव समाप्त हो चुका है. कुछ लोग सत्ता के लिए बेचैन हैं और सत्ता की बेचैनी में षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं. ऐसे लोग नैतिकता का त्याग करते हैं और बिहार की प्रगति में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं.”
बिहार को बचाने का वक्त
उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार को बढ़ाने और बचाने का वक्त है. बिहार के विकास के लिए ईमानदारी से भ्रष्टाचार मुक्त, जातिवाद मुक्त और अपराध मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
ALSO READ: Train Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने 32 ट्रेनों को किया रद्द, घर से बाहर निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट
ALSO READ: Bihar Budget: चुनावी साल में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए बड़े ऐलान की तैयारी, कल पेश होगा नीतीश सरकार का बजट