Bihar Politics: लालू परिवार Vs मांझी परिवार, तेजप्रताप के पायलट लाइसेंस पर दीपा मांझी ने ली चुटकी
Bihar Politics: जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तेजप्रताप यादव के पायलट लाइसेंस वाले पोस्ट पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपका लाइसेंस एक्सपायर्ड है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 13, 2025 2:33 PM
Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. एक दूसरे पर वार-पलटवार किया जा रहा है. बिहार के दो राजनीतिक परिवारों के बीच इनदिनों जुबानी जंग बढ़ती दिख रही है. यह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और हम संरक्षक जीतन राम मांझी का परिवार है. मांझी एक तरफ राजद और लालू यादव के बयानों पर लगातार हमलावर रहते हैं, तो वहीं उनके बेटे संतोष सुमन तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. अब इस जुबानी जंग में मांझी परिवार की बहू विधायक दीपा मांझी की भी एंट्री हो गई है.
“आपके पास एक्सपायर्ड लाइसेंस है”
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पहलगाम हमले के बाद जब Flight Radio Telephone Operator का लाइसेंस पोस्ट करते हुए लड़ाई में जाने की बात कही तो दीपा मांझी ने लिखा- तेजू भैया हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं…वैसे भी आपके पास ”वायुयान चालक” का नहीं ”उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक” का एक्सपायर्ड लाइसेंस है. वहीं संतोष सुमन तेजस्वी यादव के बयान पर लगातार हमलावर रहे हैं. आरक्षण के मुद्दे पर संतोष सुमन तेजस्वी यादव को घेरते रहे हैं.
“घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं”
इसी महीने जीतन राम मांझी ने सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बरसी पर लालू परिवार को जमकर घेरा. एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए मांझी ने लिखा- चुनाव जो न करवाए. जिनके इंतकाल पर लालू यादव एंड कंपनी के मुंह से शोक का एक लफ्ज तक ना निकले, आज वह उनकी बरसी पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.