लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन
राजद सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद इसी महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगे. उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अब पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है. तेजस्वी यादव पार्टी के निर्णयों में अब भी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे, लेकिन कमान लालू यादव के हाथ में ही रहेगी.
अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक पर राजद की नजर
नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की नियुक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. राजद का फोकस अब अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक पर है. यह नियुक्ति लालू यादव की सीधी पसंद मानी जा रही है. हालांकि, तेजस्वी यादव की कोर टीम राज्य में कुशवाहा समुदाय को साधने के लिए आलोक मेहता को प्रदेश अध्यक्ष बनवाना चाहती थी, लेकिन अंततः पार्टी ने सामाजिक संतुलन को प्राथमिकता दी.
लालू यादव नए विवाद में फंसे
इस बीच, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक नए विवाद का सामना करना पड़ रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है. आयोग ने उनसे 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. अगर जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अंबेडकर के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर यह नोटिस भेजा गया है.
Also Read: ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो…,’ शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल