Bihar Politics: बस इतने मिनट में हो जायेगा महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट फाइनल, कांग्रेस MP का बड़ा दावा

Bihar Politics: कांग्रेस एमपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. दिक्कत तो वह एनडीए में है. क्योंकि, चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

By Paritosh Shahi | June 20, 2025 6:24 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर कांग्रेस एमपी मनोज कुमार ने कहा है कि सीएम फेस को लेकर हमारे ब्लॉक में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोगों में सीएम फेस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. इंडिया ब्लॉक के सभी नेता बैठक करेंगे और 30 मिनट में तय कर लेंगे कि हमारा सीएम कौन होगा.

सीट का बंटवारा हो गया है- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने आगे कहा कि हमारे बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. सीट का बंटवारा हो गया है. अलायंस के सभी लोग खुश हैं. कांग्रेस कहां-कहां से चुनाव लड़ेगी, जल्द ही इसके बारे में बताया जाएगा.

सवर्ण नेता की नाराजगी पर क्या बोले

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से एससी-एसटी को ज्यादा प्राथमिकता दिए जाने पर सवर्ण कांग्रेस के नेता नाराज हैं. जब इस पर कांग्रेस सांसद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जातियों, धर्मों और समुदायों को साथ लेकर चलती है. अपने अनुभव से कहूं तो सभी वर्गों- महादलित, दलित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अन्य सभी सामाजिक समूहों के लोगों ने मुझे वोट देकर समर्थन दिया है.

मनोज कुमार ने कहा कि कांग्रेस को सभी जातियों, धर्मों और समुदायों का प्यार मिला है. मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट कहां से आती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के भीतर विभिन्न जातियों, धर्मों और समुदायों के सभी नेता आपस में बहुत अच्छे से मिलते-जुलते हैं. बिहार में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनाने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पीएम मोदी के वादों पर क्या बोले कुमार

प्रधानमंत्री मोदी के सिवान दौरे पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. जब-जब चुनाव आते हैं तो इस तरह के दौरे पर घोषणाएं होती है. यह सिर्फ घोषणाएं होती हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं होता है. बरसात के मौसम में बाढ़ की कई योजना के बारे में पूर्व में कहा गया. लेकिन, बाढ़ के दौरान बिहार की क्या स्थिति रहती है? बिहार में महंगाई चरम पर है, शिक्षा का स्तर खराब है. बिहार में पलायन हो रहा है. बिहार की जनता जान चुकी है यह सिर्फ घोषणाएं हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version