Bihar Politics: पशुपति पारस को लेकर महागठबंधन की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, पढ़िए क्या बोले तेजस्वी यादव
Bihar Politics बिहार विधान सभा चुनाव से पहले राजनीति में रालोजपा नेता पशुपति कुमार पारस पूरी तरह से अलग थलग पड़ते दिख रहे थे. कुछ दिन पहले ही वे एनडीए से अपना रिश्ता तोड़ा था. इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि वे महागठबंधन में शामिल होंगे लेकिन, गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक में भी रालोजपा को न्योता नहीं दिया गया था.
By RajeshKumar Ojha | April 19, 2025 7:36 AM
Bihar Politics: बिहार विधान सभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर गुरूवार को पटना में महागठबंधन की बैठक हुई. बिहार में महागठबंधन के सभी छह घटक दलों की यह पहली औपचारिक बैठक थी. इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा को शामिल होने का कोइ आमंत्रण नहीं दिया गया था.
कोर्डिनेशन कमेटी तय करेगा
गुरुवार को महागठबंधन की बैठक के बाद जब इससे जुड़ा सवाल पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से किया तो आरजेडी नेता ने इस मुद्दे पर साफ कहा कि महागठबंधन की बैठक में इसको लेकर बात हो गई है. बैठक में चुनाव को लेकर एक कोर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया है. यह कमेटी को ही यह तय करना है कि महागठबंधन में कौन कौन घटक दल रहेंगे और कौन नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब कोर्डिनेशन कमेटी इसपर शीघ्र ही फैसला लेगी.
महागठबंधन की आज हुई बैठक में रालोजपा को न्योता नहीं मिला था. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के सभी छह घटक दलों की पहली औपचारिक बैठक थी. इस बैठक में छह राजनीतिक दलों को न्योता भेजा गया था.
ये लोग हुए थे शामिल
प्रदेश राजद कार्यालय में हुई इस बैठक में राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प्रो. मनोज झा, सांसद संजय यादव, कांग्रेस की ओर से पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वाम दलों में भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा के राज्य सचिव मंडल के प्रमुख नेता और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी उपस्थित थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.