“टीका मिटाकर इफ्तार पार्टी में जाते हैं तेजस्वी”, बिहार के मंत्री का लालू परिवार पर बड़ा हमला

Bihar Politics: बिहार की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे बोट बैंक के लिए धर्म बदल लेते हैं.

By Abhinandan Pandey | March 25, 2025 11:47 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने यह बयान उलार महोत्सव के समापन समारोह के दौरान दिया.

“लिखकर रख लीजिए, लालू यादव का सपना कभी पूरा नहीं होगा”

मंत्री जीवेश मिश्रा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “उलार की पवित्र धरती से कह रहा हूं, लिखकर रख लीजिए, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी कभी नहीं मिलेगी. 2025 में आरजेडी का हाल 2010 से भी बुरा होगा. बिहार की जनता सब समझ चुकी है और इस बार चुनाव में करारा जवाब देगी.”

उन्होंने तेजस्वी यादव की विधानसभा से लगातार गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए. “जो नेता विधानसभा में बैठना पसंद नहीं करता, उसे बिहार की जनता कैसे स्वीकार करेगी? मंत्री ने तंज कसते हुए कहा- उन्हें बिहार की रफ्तार की चिंता नहीं, सिर्फ इफ्तार की चिंता है”.

Also Read: वारदात से ठीक पहले सीसीटीवी क्यों खराब हो गए? सुरभि राज हत्याकांड से जुड़े पांच अनसुलझे सवाल

“वोट बैंक के लिए धर्म बदल लेते हैं”

मंत्री ने तेजस्वी यादव पर धर्म को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “ये लोग मंदिर में पूजा करने के बाद टीका मिटाकर इफ्तार पार्टी में जाते हैं. अपने धर्म को भूलकर, सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि हर धर्म का सम्मान करना चाहिए, लेकिन राजनीति के लिए धर्म बदलना जनता के साथ धोखा है. उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे पर पूरे देश में चर्चा हो रही है और जनता आने वाले चुनाव में सही फैसला करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version