Bihar Politics: सांसद चंद्रशेखर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अगर सरकार दृढ़ होती तो…

Bihar Politics: भारत-पाकिस्तान युद्ध-विराम के बीच लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. सैन्य संघर्ष के दौरान उनकी वीरता अद्वितीय थी. यदि सरकार अधिक दृढ़ होती, तो हम सीमा पार आतंकवाद के अंत को देख सकते थे.

By Rani | May 13, 2025 2:57 PM
an image

Bihar Politics: भारत-पाकिस्तान युद्ध-विराम के बीच देश के अंदर कुछ नेता मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हैं. इस बार आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के प्रबंधन पर निराशा व्यक्त की. सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. सैन्य संघर्ष के दौरान उनकी वीरता अद्वितीय थी. यदि सरकार अधिक दृढ़ होती, तो हम सीमा पार आतंकवाद के अंत को देख सकते थे.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप पर चंद्रशेखर ने क्या कहा?

इसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका के दबाव में युद्धविराम पर सहमति जताई. नागिना के सांसद आजाद ने कहा कि हम सभी जानना चाहते हैं कि सच कौन बोल रहा है? हमारे प्रधानमंत्री ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ट्रंप का खंडन करने का अवसर नहीं लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऑपरेशन सिंदूर की हर तरफ हुई थी तारीफ

बता दें कि पिछले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हमले में 26 मासूमों की जान गई थी. लेकिन इस बार भारत ने केवल निंदा तक सीमित न रहकर, इस हमले का ऐसा जवाब दिया, जिसकी गूंज न सिर्फ पाकिस्तान में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों तक सुनाई दी. इसका जवाब देते हुए पिछले 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिदूर चलाया था. जिसकी पूरे देश-दुनिया में तारीफ हुई.

इसे भी पढ़ें: Rajgir News: राजगीर के ऐतिहासिक तथ्यों पर वैज्ञानिक लगाएंगे मुहर, इसरो का लिडार सर्वे शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version