Bihar Politics: बीजेपी पर सहनी का तंज, कहा-‘ सिनेमा का टिकट नहीं बांटता, जीतने वाले को प्रत्याशी बनाता हूँ’

Bihar Politics भाजपा को चुनौती देते मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में वीआईपी जितना टिकट पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज से आने वाले लोगों को देगा, उतना ही प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी भी दे.

By RajeshKumar Ojha | May 25, 2025 10:15 PM
an image

Bihar Politics विकासशील इंसान पार्टी के आईटी सेल की दो दिवसीय बैठक पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में आयोजित की गई। इस बैठक के अंतिम दिन पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने विरोधियों पर खासकर भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने सीधे मोर्चा खोलते हुए कहा कि निषाद अब राजनीति में दूध पीने वाला बच्चा नहीं रहा. अब निषाद सिर्फ मछली मारने वाला नहीं, सत्ता में बैठने वाला भी है.

उन्होंने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं कि कितने निषादों को टिकट दिया. तो वे सुन लें, मैंने चुनाव में अब तक सबसे अधिक पिछड़े और अति पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने इसका पूरा आंकड़ा भी दिया.

उन्होंने आगे कहा कि “हम कोई सिनेमा हॉल का टिकट नहीं बांटते, जीतने वाले को उम्मीदवार बनाता हूँ”. भाजपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास 2020 में 110 सीट थी, जिसमें से उन्होंने 55 सीट पर ऊंची जातियों से आने वालों को टिकट दिया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यही सामाजिक न्याय है?

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वीआईपी जितना टिकट पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज से आने वाले लोगों को देगा, उतना ही प्रतिशत के हिसाब से आप भी देकर दिखाइए.

अगर जमीर है तो 37 प्रतिशत अति पिछड़ा को प्रत्याशी बनाकर दिखाइए, तब मानेंगे कि आपकी नीति सबका साथ, सबका विकास की है. उन्होंने कहा कि यही है भाजपा का चाल और चलन, जिससे हम सभी को न केवल बचना है बल्कि बिहार को इससे बचाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version