आरक्षण को लेकर मुकेश सहनी की पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के लोग कहते कुछ हैं करते कुछ हैं

Bihar Politics: उच्चतम न्यायलय ने बीते हफ्ते एससी और एसटी वर्ग के कोटे में कोटा दिए जाने को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने कहा था कि SC-ST कैटेगरी के अंदर नई सब कैटेगरी बना सकते है. इस मामले को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर विपक्ष बयानबाजी करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने भी भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है.

By Anshuman Parashar | August 10, 2024 8:46 PM
an image

Bihar Politics: उच्चतम न्यायलय ने बीते हफ्ते एससी और एसटी वर्ग के कोटे में कोटा दिए जाने को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने कहा था कि SC-ST कैटेगरी के अंदर नई सब कैटेगरी बना सकते है. इस मामले को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर विपक्ष बयानबाजी करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने भी भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है. उन्होंने कहा कि आरक्षण में क्रीमी लेयर का सवाल ही नहीं उठता है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने क्या कहा

राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी पिछले काफी दिनों से निषादों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है. दरअसल, भाजपा की मंशा आरक्षण समाप्त करने की रही है. यही कारण है कि एक बार फिर से वह क्रीमी लेयर को लेकर राजनीति कर रही है। आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान ही नही है.

Also Read: भागलपुर में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

देव ज्योति ने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा

उन्होंने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे राजनीति नहीं जादूगरी कर रहे हैं. कभी वे फलां पार्टी की सरकार बना दे रहे है कभी फलां पार्टी की सरकार बना दे रहे है. दरअसल ये किसी दूसरे के खिलौना से राजनीति में खेला खेलने आये हैं. उन्होंने कहा कि इससे जनता को कोई भला नहीं होने वाला है, बल्कि नुकसान ही होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version