एक घंटे की मुलाकात, बंद कमरे में बात…समाजवादी पार्टी के दफ्तर अचानक पहुंचे तेज प्रताप यादव

Bihar Politics: तेज प्रताप के सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा, इस पर तेज प्रताप ने कोई खुलासा नहीं किया. वह वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उतरने का एलान पहले कर चुके हैं.

By Ashish Jha | August 1, 2025 9:53 AM
an image

Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार से बेदखल किए गए तेज प्रताप यादव को क्या अब समाजवादी पार्टी पनाह देगी. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब तेज प्रताप को सहारा देंगे. तेज प्रताप जब अचानक राजधानी के पुनाइचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पहुंचे तो यह सवाल सबके मन में उठा. इसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं. पटना स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय में तेज प्रताप लगभग एक घंटे तक रहे. बंद कमरे में लंबी बात हुई. समाजवादी पार्टी के बिहार मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि तेज प्रताप पार्टी दफ्तर में एक घंटे तक रुके, उन्होंने बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

अखिलेश ने पूछा था कहां से लड़ोगे चुनाव

आरजेडी और लालू परिवार से बेदखल किए जाने के बाद सपा प्रमुख ने तेज प्रताप यादव से वीडियो कॉल पर बात की थी. उस दौरान अखिलेश ने तेज प्रताप से पूछा था कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे. इस पर तेज प्रताप ने हां कहा था. फिर सपा प्रमुख ने उनसे पूछा था कि कहां से चुनाव लड़ोगे, तो तेज प्रताप ने कहा था कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले वह लखनऊ आकर उनसे मुलाकात करेंगे. इसके बाद अखिलेश ने कहा था कि जब लखनऊ आओगे तो जरूर बताना. दोनों नेताओं के बीच वीडियो कॉल पर बाद लगभग एक माह पहले हुई थी. अब इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि क्या तेज प्रताप अपनी आगे की राजनीतिक पारी को साइकिल पर सवार होकर पूरा करेंगे.

तेज प्रताप थाम सकते हैं कि बड़े दल का दामन

बीते मई में तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव से कथित रिलेशन की बात सार्वजनिक होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. तेज प्रताप के अकाउंट से अनुष्का के साथ फोटो भी पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था. पार्टी और परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप ने अपनी गाड़ी से आरजेडी का झंडा बदल दिया. उन्होंने टीम तेज प्रताप यादव नाम से एक संगठन भी बनाया है. तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वे लगातार क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी तक किसी के भी तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेज प्रताप यादव जल्द ही किसी बड़े राजनीतिक कदम को उठा सकते हैं.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version