Bihar Politics: पप्पू सिंह बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

Bihar Politics:  जन सुराज पार्टी ने पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को पार्टी का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. सोमवार (19 मई) को प्रशांत किशोर ने कोर कमिटी के फैसले का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि पप्पू ने ही जन सुराज पार्टी नाम से दल रजिस्टर करवाया था.

By Rani | May 19, 2025 6:00 PM
an image

Bihar Politics:  प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी जनसुराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. सोमवार (19 मई) को संवाददाता सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि उदय सिंह को कोर कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना है.

पूर्णिया सीट से दो बार के बीजेपी के सांसद हैं उदय सिंह

पप्पू सिंह पूर्णिया लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के सांसद रहे हैं. साल 2019 में जब जेडीयू और भाजपा का दोबारा गठबंधन हुआ और पूर्णिया सीट जेडीयू को चली गई तो पप्पू सिंह कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्हें हार हाथ लगी थी. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी की 150 सदस्यों की कोर कमिटी ने बहुमत नहीं बल्कि सर्वसम्मति से तय किया है कि उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

कुछ दिनों से सुराज पार्टी के साथ हैं पप्पू सिंह

बता दें कि कांग्रेस से अलग हो चुके पप्पू सिंह कुछ समय से खुलकर जन सुराज पार्टी के साथ हैं. प्रशांत किशोर पटना में जिस बंगले में रहते हैं, वो घर शेखपुरा हाउस पप्पू सिंह का ही है. पप्पू सिंह भी इसी बंगले के एक हिस्सा में रहते हैं और दूसरा हिस्सा जन सुराज पार्टी के दफ्तर के तौर पर प्रशांत किशोर इस्तेमाल करते हैं. पप्पू सिंह जन सुराज पदयात्रा के समय ही प्रशांत किशोर के संपर्क में आए थे. तब से वह प्रशांत किशोर की जन सुराज को मदद कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरोक्रेट परिवार से आते हैं पप्पू सिंह

बता दें कि पप्पू सिंह एक मजबूत राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट परिवार से आते हैं. पप्पू सिंह के पिता टीपी सिंह आईसीएस अफसर थे. आजादी से पहले आईएएस को आईसीएस कहते थे. पप्पू की मां माधुरी सिंह भी पूर्णिया से दो बार सांसद रह चुकी थीं. उनके भाई एनके सिंह जेडीयू के राज्यसभा सांसद रहे और अब वह भाजपा के साथ हैं. उनकी एक बहन श्यामा सिंह और बहनोई निखिल कुमार औरंगाबाद से कांग्रेस के सांसद रहे हैं. निखिल कुमार पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के बेटे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cricket Association: बीसीए ने बिहार से तलाशे 20 सितारे, भारतीय टीम में जल्द दिखेगा इन गेंदबाजों का जलवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version