Bihar Politics: पप्पू यादव ने तेजस्वी को बिना नाम लिए चिढ़ाया, बोले- ‘बिहार में कांग्रेस बड़ा भाई’

Bihar Politics: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने अपने बयान से प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है.

By Paritosh Shahi | November 30, 2024 10:43 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी राजद कर रही है. विपक्षी गठबंधन की ओर से अब तक सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव सर्वमान्य नेता मानें जा रहे थे. इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ऐसा बयान दे दिया है जो तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. पप्पू यादव ने कहा है कि 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृव में लड़ा जायेगा और हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने कांग्रेस को बिहार में बड़ा भाई बताया.

बिना नाम लिए चिढ़ाया

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का यह बयान सोचा-समझा प्रतीत होता है. उनके और तेजस्वी के बीच कैसा रिश्ता है इसका उदाहरण लोकसभा चुनाव 2024 में दिख गया था. कांग्रेस के टिकट पर पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन उनसे चिढ़ के कारण ही राजद ने बीमा भारती को टिकट दे दिया. बीमा भारती ने उस समय जदयू का साथ छोड़ राजद का दामन थामा था. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. इसके बाद भी उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने को मजबूर होना पड़ा.

उपचुनाव में राजद का हुआ था बुरा हाल

बिहार की चार सीटों पर हाल ही में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने उप चुनाव लड़ा था. इसमें आरजेडी तीन और एक सीट पर भाकपा माले के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.  हालांकि चारों सीटों पर सत्ताधारी एनडीए की जीत हुई. अब पप्पू यादव का यह बयान आरजेडी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा सकती हैं. क्योंकि इंडी गठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव हैं. इसका जिक्र वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी भी कर चुके हैं. एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि तेजस्वी नंबर-1 की कुर्सी पर रहेंगे तो दूसरे नंबर पर वीआईपी रहेगी. 

इसे भी पढ़ें: 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें बिहार में कितना दिखेगा फेंगल तूफान का असर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version